लालकुआं। प्रशासन से हुई वार्ता में सहमति बन जाने के बावजूद खनन व्यवसायियों ने महा पंचायत कर फिटनेस के मुद्दे को लेकर आंदोलन जारी रखने का निर्णय लिया है।
गौला खनन मजदूर उत्थान समिति के बैनर तले बेरीपड़ाव खुरपियां फार्म में आयोजित वाहन स्वामियों की पंचायत में वाहन स्वामियों की मांगों को प्रशासन द्वारा पूरा कर देने के बावजूद वाहनों की फिटनेस और वाहनों के भाड़े को लेकर पंचायत में खनन व्यवसायी एकमत नहीं हुए और वाहन स्वामियों ने आंदोलन को आगे बढ़ाने और तेज करने की बात कही। अध्यक्ष रमेश जोशी ने कहा कि कंप्यूटरीकृत कांटे, जीपीएस, गौला में जिनका रजिस्ट्रेशन है वही गाड़ियां चलेंगी, खनन विभाग में जो रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं वह गौला के वाहनों में निगम पूर्वक रजिस्ट्रेशन किये जाएगें, इन मुद्दों पर प्रशासन से सहमति बनी है, लेकिन फिटनेस के लिए वाहनों को फिटनेस सेंटर पर ले जाने के लिए वाहन स्वामियों ने साफ मना कर दिया, तथा कहा कि स्टोन क्रेशर स्वामी शुरू से लेकर अंत तक एक रेट निर्धारित कर दे, स्टोन क्रशर मालिकों ने पिछली बार भी शुरू में जो रेट तय किए थे उसके बाद उन्होंने लगभग चार रुपए रेट गिराये थे, इसके अलावा 108 कुंटल पूर्व की भांति ही भार क्षमता हो इन विषयों पर सहमति नहीं बन पाई, बैठक में महामंत्री जीवन कबडवाल, इंदर सिंह नयाल, रमेश काण्डपाल, रमेश जोशी, पंकज दानू, मनोज दानू, कविंद्र कोरंगा, भगवान धामी, कैलाश भट्ट, विजय खोलिया, पूरन पाठक, जीवन बोरा, नवीन जोशी, लक्ष्मी दत्त जोशी, प्रधान शंकर जोशी, सुरेश चंद्र जोशी, नरेंद्र राणा, नवीन चंद्र दानी, बब्बू नेगी, उत्तम सिंह बिष्ट, विजय बिष्ट ,दिगंबर रावत सहित सैकड़ों वाहन स्वामी मौजूद थे।
गौला नदी के खनन व्यवसायियों की प्रशासन से हुई वार्ता………….. इन मुद्दों पर हुई सहमति…………. वार्ता के बाद सर्व सम्मति से हुआ यह निर्णय…………..
By
Posted on