उत्तराखण्ड

जग्गीबंगर जिला पंचायत सीट से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य कमलेश चंदोला ने विजयी जुलुस निकाल कर जताया जनता का आभार, क्षेत्रवासियों ने जगह जगह किया फूल मालाओं से भव्य स्वागत

लालकुआं। जग्गीबंगर जिला पंचायत सीट में हुए उपचुनाव में वरिष्ठ समाजसेवी कमलेश चंदोला ने पूर्व ग्राम प्रधान इंदर सिंह बिष्ट को 1415 मतों से परास्त किया। तीसरे प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने में भी कामयाब नहीं हो सके।
बुधवार को हल्द्वानी ब्लॉक में हुई मतगणना में कमलेश चंदोला ने 6399 मत प्राप्त किये, जबकि इंदर सिंह बिष्ट को 4984 मत मिले। इसके अलावा निर्दलीय प्रत्याशी मोहित गोस्वामी को 302 मतों पर संतोष करना पड़ा, वही 216 मत निरस्त हुए। पहले राउंड में 23 मतों से आगे होने के बाद दूसरे राउंड में इंदर सिंह बिष्ट 800 मतों से पीछे हो गए, और इसके बाद वह कमलेश चंदोला की बराबरी नहीं कर सके। अंततः 1415 मतों से वह पराजित हो गए। जीत के बाद कमलेश चंदोला ने अपने समर्थकों के साथ पूरे क्षेत्र में विजय जुलूस निकालकर मतदाताओं का आभार जताया। इस अवसर पर उनके छोटे भाई कौस्तुभ चंदोला, हिंदूवादी नेता कमल मुनि, ग्राम प्रधान रमेश जोशी, शंकर दत्त जोशी, हेम दुर्गापाल, खीम सिंह बिष्ट, सूरज भट्ट, हरि मोहन बिष्ट, नवीन बमेटा, अशोक दुम्का और नवीन परगार्ई सहित भारी संख्या में ग्रामीण एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।

To Top