उत्तराखण्ड

रात को पित्र दिवस का केक काटा और परिवार को आशीर्वाद दिया, सुबह हुआ स्वर्गवास, क्षेत्रवासियों ने दी श्रद्धांजलि

वरिष्ठ पत्रकार उत्तर उजाला भगवान सिंह गंगोला के पिता श्री त्रिलोक सिंह गंगोला उम्र (92) का सोमवार प्रातः 4 बजे आकस्मिक निधन हाे गया। वे कुछ दिनाें से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका अंतिम संस्कार आज प्रातः दस बजे चित्रशिला घाट पर किया गया। इससे 1 सप्ताह पूर्व जब से त्रिलोक सिंह गंगोला जी का स्वास्थ खराब हुआ उनके सारे पुत्र जिनमें जेष्ठ पुत्र गोविंद सिंह गंगोला, मोहन सिंह और महिपाल सिंह सपरिवार वरिष्ठ पत्रकार भगवान सिंह गंगोला जी के बिठौरिया नंबर 1 मालती विहार हल्द्वानी स्थित आवास में एकत्र हो गए,

यह भी पढ़ें 👉  बिंदुखत्ता में 11वीं के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत… परिजनों में मचा कोहराम…

और पिताश्री की देखभाल में जुट गए। पिछले 1 सप्ताह से अस्वस्थ चल रहे 92 वर्षीय त्रिलोक सिंह गंगोला जी ने अन्न त्याग दिया था, इसी दौरान गत 19 जून को फादर्स डे (पित्र दिवस) के अवसर पर उनके पौत्र अमित गंगोला, सूरज सिंह और अजय सिंह ने पित्र दिवस मनाने का निर्णय लिया,

यह भी पढ़ें 👉  कृषि मंत्री, कमिश्नर और डीएम की बैठक में ठेकेदारी प्रथा समाप्त करने, मुख्यमंत्री हनी योजना का लाभ समेत लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय... देखें वीडियो...

और केक मंगाकर पित्र दिवस सेलिब्रेट करके इस दिन को यादगार बना दिया, इस अवसर पर 92 वर्षीय त्रिलोक सिंह ने जहां केक काटा वही सभी पुत्रों को सपरिवार आशीर्वाद दिया। रात को सभी परिजन पिताजी के साथ सो गए, और जब सुबह 4 बजे उठे तो वह स्वर्ग सिधार चुके थे,

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के वनभूलपुरा अतिक्रमण की सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की तारीख अब फरवरी 2026 हो गई… सैकड़ो परिवारों को कड़ाके की सर्दी में फिलहाल टेंशन से मिली फौरी राहत…

घर के मुखिया त्रिलोक सिंह गंगोला जी का स्वर्गवास होने से पूरा परिवार गमगीन है, आज चित्रशिला घाट में अंतिम संस्कार के दौरान सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासियों पत्रकारों और तमाम गणमान्य लोगों ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

Ad Ad Ad
To Top