उत्तराखण्ड

एलबीएस कॉलेज के छात्रसंघ पदाधिकारियों ने एक दूसरे के खिलाफ अवैध वसूली के लगाए सनसनीखेज आरोप…………. देखें वीडियो………….

लालकुआं। हल्दूचौड़ एलबीएस कॉलेज छात्र संघ के पदाधिकारियों के बीच बीती रात हुई मारपीट के बाद आज दोनों पक्षों ने मीडिया को बयान देते हुए एक दूसरे के खिलाफ अवैध वसूली के खुले आरोप लगाए, इस दौरान बाकायदा उप सचिव देवेंद्र सिंह नैनवाल ने छात्रसंघ अध्यक्ष और सचिव पर महाविद्यालय में वार्षिकोत्सव की आड़ में अपने व्यक्तिगत कार्ड छपवा कर अवैध वसूली करने का खुला सनसनीखेज आरोप लगाया,

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में व्यवसाय कर रहे इस शातिर ने बाजपुर से आई पुलिस को देखकर लगाई दौड़.................... 1 किलोमीटर तक छकाया............. फायरिंग की चर्चा.................

वही सचिव महेश बिष्ट और छात्रसंघ अध्यक्ष विजय सिंह सामंत ने उपसचिव देवेंद्र सिंह नैनवाल के खिलाफ कई बड़े आरोप लगाए। विदित रहे कि एलबीएस महाविद्यालय में आगामी 8 अप्रैल को वार्षिकोत्सव होना है, जिसे लेकर गत रात्रि लालकुआं के एक प्रिंटिंग प्रेस में छात्रसंघ पदाधिकारियों के दो गुटों में विवाद हो गया था, जिसके बाद दोनों गुटों ने एक-दूसरे के खिलाफ अवैध वसूली के आरोप लगाए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन और उमेश कुमार विवाद हुआ और गंभीर………….. एक को भेजा जेल दूसरा कोर्ट में पेश……………….. समर्थकों का यह हाल………………. देखें नया जबरदस्त वीडियो………………
To Top