उत्तराखण्ड

इस संगठन के पदाधिकारियों एवं इस व्यवसाय से जुड़े लोगों ने इस वजह से पहनाया लालकुआं के विधायक डॉ मोहन बिष्ट को चांदी का मुकुट…….

लालकुआं। यहां भारतीय जनता पार्टी लालकुआं मंडल के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट के सम्मान समारोह के दौरान पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट का भाजपा नेताओं एवं क्षेत्र के खनन व्यवसायियों ने बिंदुखत्ता में 16 वर्ष बाद विद्युतीकरण का कार्य पुनः शुरू करवाने तथा गौला नदी की खनन लीज विस्तारीकरण करवाने पर उन्हें चांदी का मुकुट पहनाकर उनका भव्य स्वागत एवं सम्मान किया गया।


नगर के अंबेडकर पार्क में आयोजित भाजपा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट के सम्मान समारोह के दौरान वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने धन सिंह बिष्ट का माल्यार्पण कर भव्य स्वागत किया, तथा उनसे अपेक्षा की कि वह पार्टी की बेहतरी के लिए दिन रात एक करके जी तोड़ मेहनत करेंगे। इस दौरान नवनिर्वाचित अध्यक्ष धन सिंह बिष्ट ने कहा कि पार्टी के प्रत्येक छोटे बड़े काम के लिए वह 24 घंटे तत्पर रहेंगे, कोई भी कार्यकर्ता उनसे फोन पर संपर्क करेगा तो वह उसके साथ सदैव खड़े रहेंगे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट को भी भाजपा कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्र के खनन व्यवसायियों ने चांदी का मुकुट पहनाकर उन्हें सम्मानित किया, प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष एवं क्षेत्र के प्रमुख खनन व्यवसाई दीवान सिंह बिष्ट ने कहा कि विधायक डॉ बिष्ट के कुशल नेतृत्व में जहां गौला नदी में केंद्र सरकार द्वारा खनन लीज विस्तारीकरण की अवधि 1 माह के लिए बढ़ा दी, वहीं उन्होंने उच्चतम न्यायालय में अपनी ओर से जबरदस्त पैरवी कर बिंदुखत्ता विद्युतीकरण मामले को निस्तारित करते हुए 16 वर्ष बाद पुनः बिंदुखत्ता क्षेत्र में विद्युतीकरण का कार्य प्रारंभ करवाया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा जलाई जा रही स्ट्रीट लाइट बनी महज खाना पूर्ति…………….. पढ़ें इस तरह किया जा रहा शहर वासियों के साथ धोखा………………..


सम्मान समारोह के पश्चात माघ माह के अवसर पर खिचड़ी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान भाजपा के जिला महामंत्री रंजन बर्गली, लालकुआं मण्डल प्रभारी हरीश भट्ट, पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष नारायण सिंह बिष्ट, वरिष्ठ भाजपा नेता हेमंत नरूला, चौधरी सर्वदमन सिंह, विनोद श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, इस्तकार अंसारी, संजय अरोरा, जमील अहमद, बॉबी संभल, हरीश नैनवाल, प्रेम नाथ पंडित, अशोक पाठक, अरुण जोशी, सुरेंद्र सिंह लोटनी, इंदर सिंह तुलैड़ा, पंकज पांडे, भूपेंद्र सिंह मेहरा, परमानसू श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, शोभित त्यागी, दुर्गेश शुक्ला, राजलक्ष्मी पंडित, तारा पांडे सहित भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं क्षेत्रवासी मौजूद थे।

To Top