उत्तराखण्ड

लालकुआं की इस निर्माणाधीन सड़क में पाइप लाइन बिछाने को लेकर इस विभाग के अधिकारी की लगी जबरदस्त फटकार अब इस दिन से शुरू होगा कार्य

लालकुआं। नगर की एक सड़क जो पिछले डेढ़ महीने से निर्माणाधीन है और इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट ने लालकुआं शहरी क्षेत्र में पेयजल पुनर्गठन के लिए अमृत योजना के तहत किए जा रहे कार्य में लेट-लतीफी को लेकर नाराजगी व्यक्त करते हुवे कार्य मे तेजी लाने के निर्देश दिए।
केंद्रीय मंत्री भट्ट को स्थानीय लोगों ने अवगत कराया कि लालकुआं नगर क्षेत्र में वार्ड नंबर 1 में अमृत योजना के तहत किए जा रहे पेयजल पुनर्गठन कार्य में लेट लतीफी भी हो रही है, इस कारण वहां पानी भी भर गया है, और इस वजह से सड़क में जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं। लिहाजा इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल केंद्रीय मंत्री भट्ट ने जल निगम के अधिशासी अभियंता कटारिया को दूरभाष पर निर्देशित किया कि हर हाल में सोमवार से लालकुआं शहर में पेयजल पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाये। भट्ट ने बताया कि 12.60 करोड़ की लागत से लालकुआं के पेयजल पुनर्गठन का कार्य अमृत योजना के तहत जल निगम द्वारा किया जा रहा है, उन्होंने निर्माण दाई संस्था के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सोमवार से हर हाल में पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जाये, ताकि जल्द से जल्द सड़क बनाई जा सके, और लोगों को परेशानियां न हो, भट्ट ने कहा कि लोगों की अपेक्षाओं के अनुरूप सरकार तेजी से पेयजल किल्लत दूर करने के लिए यह महत्वपूर्ण कार्य कर रही है। जिसकी गुणवत्ता की भी समय-समय पर निगरानी की जाएगी।
फाइल फोटो- अजय भट्ट

To Top