लालकुआं के वार्ड नंबर 2 गांधीनगर निवासी वृद्ध ने मुख्य बाजार वार्ड नंबर 3 में स्थित परवेज खान पुत्र आजम खान निवासी जवाहर नगर के विरुद्ध फर्जी रूप से दस्तावेज तैयार कर पानी का कनैक्शन कटवाने के सम्बन्ध में आरोपी उपरोक्त के विरुद्ध कूट रचना करने की धारा 465 और 468 के तहत अभियोग पंजीकृत कराया है।
परवेज खान पुत्र आजम खान निवासी जवाहर नगर वार्ड न0 3 लालकुआं हाल दुकानदार पतंजलि स्टैण्डर्ड स्वीट हाउस के सामने लालकुआ द्वारा फर्जी तरीके से मुझ शिवशंकर पुत्र स्व0 राधेश्याम वार्ड न0-2 गंधीनगर लालकुआ के द्वारा पूर्व में लगाये गये पानी का कनेक्शन जो वर्तमान में पतंजलि स्टोर परवेज खान के कब्जे में है द्वारा मेरी पूर्व अनुमति अथवा स्वीकृति के बिना बताये मेरे नाम से वर्ष 2014 में जल संयोजन विच्छेदन हेतु सहायक अभियन्ता जल संस्थान हल्द्वानी उत्तराखण्ड को प्रार्थना पत्र प्रेषित के उपरान्त परवेज खान के द्वारा मुझे सूचित बिना ही रसीद सं0 50316/88 दिο07.04.2014 को 500 रु० विच्छेदन शुल्क जमा करा दिया गया। परवेज खान उपरोक्त द्वारा जल संयोजन विच्छेदन प्रार्थना पत्र में ना मेरे हस्ताक्षर किये गये है और ना ही प्रार्थना पत्र मे मेरा अथवा मेरे परिवार के किसी भी सदस्य का मो०न० अंकित किया गया है। परवेज खान द्वारा समस्त कार्यवाही जल संयोजन स्वामी को सूचित किये बिना एक निर्धारित कूटनीति के तहत स्वयं के स्वामित्व एवं अधिग्रहित दर्शाने हेतु एक सुनियोजित तरीके से समस्त कार्यवाही करते हुये जल संयोजन स्वयं के नाम वर्ष 2014 में करवा लिया गया। परवेज खान पुत्र आजम खान उपरोक्त द्वारा यह कृत अपराधिक कृत्य की श्रेणी में आता है महोदय से अनुरोध है कि परवेज खान पुत्र आजम खान उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक जाच करते हुये अभियोग पंजिकृत करने की कृपा करें। महोदय यह शिकायती प्रार्थना पत्र सूचना के अधिकार पर मांगी गयी प्राप्त सूचना के आधार पर सम्बन्धित के विरुद्ध उचित एवं आवश्यक कानूनी कार्यवाही हेतु शिकायती प्रार्थना पत्र भेजा जा रहा है।
महोदय में शिवशंकर पुत्र स्व0 राधेश्याम वार्ड नं02 गांधी नगर लालकुआ उम्र दराज व्यक्ति हूँ मेरी उम्र लगभग 77 वर्ष है मेरा एक पुत्र है जो बीमार रहता है कही भी चलने फिरने एवं किसी भी व्यक्ति से बात करने एवं कार्यालय इत्यादि में जाकर आवश्यक कार्यवाही करने में सक्षम नहीं है । जिस कारण में इस समस्त कार्यवाहीहेतु अपने छोटे भाई स्वं मंगल सेन के पुत्र सतीश कुमार निवासी वार्ड नं03 जवाहर नगर लालकुआ को अधिकारित रूप से नियुक्त करता हूं और सतीश कुमार ही समस्त पुलिस एवं न्यायिक आवश्यक कार्य मे भागीदार रहेंगा ।
शिवशंकर प्रार्थी (शिवशंकर) पुत्र श्री स्व० राधेश्याम पता वार्ड न0 2 लालकुआ