उत्तराखण्ड

दुर्घटनाओं का सबब बना ओवरलोड वाहन घुसा दुकान के भीतर…… पढ़ें फिर क्या हुआ

लालकुआं क्षेत्र में पिछले लंबे समय से ओवरलोड बड़े वाहनों का प्रकोप जारी है। कई बार दुर्घटनाओं को अंजाम दे देने के बावजूद पुलिस प्रशासन ने इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। जिसका परिणाम यह हुआ कि सोमवार की देर शाम गौला नदी पार से वन विकास निगम की लकड़ी लेकर आ रहा ओवरलोड ट्रक बिंदुखत्ता में काररोड के समीप अनियंत्रित होकर एक दुकान के भीतर घुस गया। सौभाग्य से घटना के समय हरीश प्रसाद नामक व्यक्ति की दुकान में कोई मौजूद नहीं था, जिसके चलते जनहानि होने से बच गई। परंतु उसके मकान को उक्त लकड़ियों से भरे ट्रक ने भारी नुकसान पहुंचाया है। घटना के बाद आसपास के एकत्रित ग्रामीणों ने ट्रक के चालक को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। उक्त घटना से ग्रामीणों में गहरा असंतोष व्याप्त है, उन्होंने पुलिस प्रशासन से अभिलंब ओवरलोड वाहनों के संचालन में प्रतिबंध लगाने की जोरदार ढंग से मांग उठाई है। विदित रहे कि 15 दिन पूर्व गौला रोड में रेलवे क्रॉसिंग पर एक ओवरलोड वाहन से गिरी जड़ एक मोटरसाइकिल के ऊपर गिर गई। जिससे मोटरसाइकिल क्षतिग्रस्त हो गई, यहां भी सौभाग्य से मोटरसाइकिल में सवार व्यक्ति दुकान के भीतर गया था जिससे वह बाल बाल बच गया। आए दिन ओवरलोड वाहनों से हो रही दुर्घटनाओं के चलते लोगों में भय व्याप्त है।

To Top