लालकुआं। निकटवर्ती क्षेत्र बिंदुखत्ता में जहरीले पदार्थ का सेवन कर कृषक की मौत हो गई, उसके रिश्तेदार ने एक व्यक्ति के खिलाफ धोखे से पीड़ित के नाम से लोन लेकर उसकी किस्त की रकम न जमा कर आत्महत्या को प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बिंदुखत्ता निवासी ईश्वर सिंह नेगी द्वारा प्रेस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कहा है कि खुरियाखत्ता नंबर आठ निवासी प्रेम सिंह दानू के नाम पर शांतिपुरी नम्बर पांच निवासी शेर सिंह मेहता ने ग्रुप लोन बैंक से ले लिया था। प्रेम सिंह दानू सीधा साधा व्यक्ति होने के कारण शेर सिंह मेहता को अपने आधार कार्ड और ज़रूरी कागज दे आया। इसके बाद शेर सिंह ने प्रेम सिंह दानू के नाम पर ग्रुप लोन ले लिया लेकिन बैंक की किश्त नहीं दी। इसके बाद बैंक वाले पुलिस वाले प्रेम सिंह के निवास स्थान आए और कुड़की कुर्की करने व जेल भेजने की बात कहकर चले गए। प्रेम सिंह दानू इसके बाद शेर सिंह मेहता के घर गया और लोन का पैसा बैंक में जमा करने को कहा लेकिन शेर सिंह ने उसे भगा दिया और कहा लोन तेरे नाम है तू ही भरेगा। इसके बाद प्रेम सिंह दानू अपने घर आया और पूरी समस्या पत्नी को बताई लेकिन जेल और कुर्की के डर से घबराकर प्रेम सिंह दानू ने 26 जून की रात्रि करीब दस बजे जहरीला पदार्थ खा लिया, जिसके बाद उसके ससुराल वाले प्रेम सिंह दानू को एसटीएच हल्द्वानी ले गए, जहां इलाज के दौरान आज दिनाँक 27 जून को प्रेम सिंह दानू ने दम तोड़ दिया। इससे पूर्व प्रेम सिंह दानू के बयान की वीडीओ सूट परिजनों द्वारा अस्पताल में की गई है, जिसमें उन्होंने शेर सिंह मेहता को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। प्रेम सिंह दानू की मौत से उसकी
पत्नी हीरा देवी, पुत्री प्रियंका दानू और बेटा गोविंद दानू का रो रो कर बुरा हाल है, हीरा देवी कान से सही प्रकार सुन नही सकती है, और ना ही बोल सकती है, उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा का कहना है कि इस प्रकरण में कुछ लोग पुलिस चौकी बिंदुखत्ता गए थे, परंतु उनके द्वारा अभी कोई तहरीर कोतवाली लालकुआं में नहीं दी गई है, जैसे ही कोई तहरीर आएगी, पुलिस त्वरित गति से कार्रवाई शुरू कर देगी।
फाइल फोटो- मृतक प्रेम सिंह दानू
बिंदुखत्ता निवासी कृषक की जहरीले पदार्थ के सेवन से हुई दर्दनाक मौत, रिश्तेदार ने इस व्यक्ति पर लगाया आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का सनसनीखेज आरोप……………..
By
Posted on