उत्तराखण्ड

पुलिस ने किया पम्मी हत्याकांड का खुलासा……….. 4 शातिर आरोपी असलहों के साथ गिरफ्तार………… इस कारण हुई पम्मी की हत्या……….. पढ़ें विस्तृत खबर………….

रामनगर। नगर में हुवे सनसनीखेज हत्याकांड जिसमें युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आज पुलिस ने 24 घन्टे में ही पम्मी सागर हत्याकांड का खुलासा कर दिया है। देर सायं कोतवाली में एसपी सिटी हरवंश सिंह ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि इस हत्याकांड में शामिल चारो हत्या में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।जिनके पास से दो 315 बोर के तमंचे मय दो कारतूस खोखे, घटना में प्रयुक्त जिप्सी, दो बाइक भी बरामद की गई है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अरविन्द उर्फ पप्पी सागर की हत्या पैसों के लेनदेन को लेकर की गई।एसपी सिटी हरबंश सिंह ने बताया कि रविवार की सुबह लगभग पांच बजे आजम पुत्र रफी निवासी जसपुर खुर्द थाना आईटी काशीपुर अपने कुछ साथियों के साथ अरविन्द उर्फ पप्पी सागर के घर आया और इरफान के साथ झगड़ा होने की बात कहकर उसे अपने साथियों के साथ जिप्सी में बैठा कर ले गया। और इरफान के घर के सामने ही पप्पी सागर की गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गए।
मृतक के भाई चन्दन सागर की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने दस टीमो का गठन करते हुए सभी को अलग अलग स्थानों के लिए रवाना कर दिया। पुलिस को सूचना मिली कि चारो लोग मालधन क्षेत्र में दिखाई दिए है।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….

पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए मालधन पुलिस चौकी के पास से आजम पुत्र रफी निवासी जसपुर खुर्द व रिजवान उर्फ सुक्खा निवासी वार्ड 02 महुआखेड़ा गंज थाना आईटी जनपद उधम सिंह नगर को मय जिप्सी के गिरफ्तार कर लिया गया।इनसे पूछताछ के उपरांत इरफान पुत्र इकरार हुसैन निवासी लुटाबड़ एवम साबिर उर्फ पंचर पुत्र पुत्र साकिर हुसैन निवासी लुटाबड़ को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त दो बाइक भी पुलिस ने कब्जे में ले ली। घटना का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने पांच हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।
दिनांक 30.04.23 को कोतवाली रामनगर में मृतक के भाई चन्दन सागर द्वारा उक्त घटना के सम्बन्ध में तहरीर दी गयी तहरीर के आधार पर तत्काल अभियोग पंजीकृत किया गया। पंकज भटट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा रामनगर में हुई हत्या का शीघ्र अनावरण करने अधीनस्थ अधिकारियों को अवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
गिरफ्तार अभियुक्तगण:-
1- आजम पुत्र रफी निवासी जसपुर खुर्द थाना आई टी आई जिला ऊधम सिंह नगर, हाल निवासी चर्च के पास खताड़ी रामनगर जिला नैनीताल उम्र 20 वर्ष
2- रिजवान उर्फ सुक्खा निवासी वार्ड नं0 02 महुआखेड़ा गंज थाना आई टी आई जिला ऊधम सिंह नगर उम्र 24 वर्ष
3- इरफान पुत्र इकरार हुसैन निवासी लूटाबड़ रामनगर जिला नैनीताल
4- साबिर उर्फ पंचर पुत्र साकिर हुसैन निवासी लूटाबड़ रामनगर जिला नैनीताल
बरामद सामान:-
1- 02 अदद तमन्चे 315 बोर मय 07 कारतूस
2- घटना में प्रयुक्त 01 अदद जिप्सी नं0 UK -04TA-8659
3- घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटर साइकिल CT 100 नं0- UK18-N- 4933
4- 01 अदद मोटर साइकिल Apache नं0 UK-18C- 0223

To Top