उत्तराखण्ड

बरेली सिटी से लालकुआं होते हुए रामनगर को जाने वाली पैसेंजर रेलगाड़ी कल 16 मार्च से इतने दिन के लिए इस स्टेशन के लिए निरस्त रहेगी……..

लालकुआं। 15 मार्च, 2025: रेलवे प्रशासन द्वारा काशीपुर -रामनगर रेल खंड के मध्य (पी.क्यू.आर.एस.) मशीन द्वारा पुरानी पटरियों और स्लीपरों को शीघ्रता से हटाने व उनके स्थान पर नई पटरियां लगाने का कार्य करने के लिए 16 मार्च, 2025 से 15 मई, 2025 तक प्रतिदिन 10.50 बजे से 15.10 बजे तक (4.20 घंटे) पावर ब्लॉक दिया गया है। जिसके कारण निम्नलिखित गाड़ियों को शार्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ओरिजिनेट कर संचालित किया जाएगा:-

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड कैबिनेट बैठक:- इन अपराधों में सजा के बजाय होगा जुर्माना, रिजॉर्ट निर्माण को लेकर महत्वपूर्ण फैसला समेत कुल यह 19 प्रस्ताव पारित…

शॉर्ट टर्मिनेट-
बरेली सिटी – रामनगर को संचालित होने वाली मेमू सवारी गाड़ी 65301 को काशीपुर में शार्ट टर्मिनेट किया जाएगा जिसके कारण उक्त गाड़ी काशीपुर – रामनगर के मध्य निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  बनभूलपुरा मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लेकर पुलिस प्रशासन ने क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च... देखें जबरदस्त वीडियो...

शॉर्ट ओरिजिनेट-
रामनगर – मुरादाबाद को संचालित होने वाली 6530 मेमू सवारी गाड़ी को 16 मार्च, 2025 से 15 मई, 2025 तक काशीपुर में शार्ट ओरिजिनेट कर संचालित किया जाएगा। अर्थात उक्त गाड़ी रामनगर – काशीपुर के मध्य निरस्त रहेगी।

यह भी पढ़ें 👉  नैनीताल के पास पर्यटकों की एक्सयूवी कार खाई में गिरी… 7 घायल… एक की हालत नाजुक… देखें घायलों की सूची…

(संजीव शर्मा)
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक
इज्जतनगर।

Ad Ad Ad
To Top