उत्तराखण्ड

व्यवस्थाओं को जांचने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं पहुंचे विधायक को रोगियों ने बताया यह……………… चिकित्सकों को दिए यह निर्देश…………

लालकुआं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दवाइयों के अभाव एवं ओपीडी सेवा शाम तक करने को लेकर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचकर जहां व्यवस्थाएं देखी, वही चिकित्सकों एवं स्टाफ को निर्देश दिए कि रोगियों को पर्याप्त दवा मुहैया कराएं।
दोपहर को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट तमाम वार्डो, ओपीडी एवं चिकित्सक कक्ष में पहुंचे जहां का उन्होंने औचक निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने रोगियों से उनकी समस्याएं भी पूछी, चिकित्सकों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य केंद्र में ओपीडी दोपहर 2 बजे बंद कर दी जाती है, जिसे शाम तक खोला जाए, साथ ही शिकायत मिली है कि फार्मेसिस्ट द्वारा रोगियों को पर्याप्त दवा नहीं दी जा रही है, जिसे दुरुस्त किया जाए। इस दौरान पत्रकारों से वार्ता करते हुए डॉ मोहन बिष्ट ने कहा कि लालकुआं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था सुधारने के लिए बहुत जल्दी स्वास्थ्य मंत्री से भेंट करके उन्हें यथा स्थिति से अवगत कराएंगे, इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मोटाहल्दू के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ हरीश पांडे, लालकुआं की प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ सीमा आर्या, डॉ लव पांडे, डॉ अजय दीक्षित, भाजपा के नगर महामंत्री सुरेंद्र सिंह लोटनी सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।
फोटो परिचय- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालकुआं के निरीक्षण के दौरान चिकित्सकों से वार्ता करते विधायक डॉ मोहन बिष्ट

To Top