उत्तराखण्ड

सिरफिरे ने माचिस नहीं देने पर मेडिकल स्टोर के काउंटर पर रख दी पिस्टल…… मची अफरा-तफरी…… देखें वीडियो

हल्द्वानी में खुलेआम मेडिकल स्टोर पर सेल्समैन को पिस्टल की नोक पर धमकाने और दबंगई दिखाने का सनसनीख़ेज़ मामला सामने आया है। घटना का सी.सी.टी.वी.फुटेज अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। पीड़ित मैडिकल स्टोर मालिक ने पुलिस को सूचना देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी की आई.टी.आई.रोड स्थित नीलकंठ अस्पताल के समीप सेंट्रल मैडिकोज है। मैडिकोज के मालिक ने मैडिकल कॉलेज चौकी इंचार्ज को शिकायती पत्र देकर कहा है कि उसकी दुकान में गुरुवार देररात एक अज्ञात व्यक्ति आया जिसने सिगरेट जलाने के लिए लाइटर या माचिस मांगी। स्टाफ द्वारा नहीं होने की बात कहने पर व्यक्ति ने गालीगलौच शुरू कर दी और पिस्टल निकालकर दहशत फैलाने के लिए काउंटर पर रख दी।

यह भी पढ़ें 👉  कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने इस विधायक के घर में जाकर की जबरदस्त फायरिंग…………….. वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कंप………….. कई थानों की पुलिस मौके पर…………… स्थिति तनावपूर्ण…………… देखें एक्सक्लूसिव वीडियो……………….


शिकायत्पात्र में कहा गया है कि व्यक्ति ने धमकी देते हुए आज दोबारा आने की बात कही है। उसने लाइटर तैयार रखने को कहा है, इसलिए उनका स्टाफ बहुत भयभीत है। कहा गया है कि उनकी दुकान कैंसर हॉस्पिटल के नजदीक है और उन्हें देररात तक मरीजों के लिए दवा देने के लिए मेडिकल स्टोर खुले रहना पड़ता है और वो सिरफिरा दोबारा आ धमक सकता है। मैडिकोज के मालिक ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पुलिस ने शिकायत पर संज्ञान लेते हुए मैडिकल व्यवसायी को कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

To Top