उत्तराखण्ड

पुलिस ने लालकुआं की पॉश कॉलोनी में अवैध शराब की बिक्री कर रहे एक युवक को किया गिरफ्तार……

 लालकुआं में शराब के अवैध कारोबारियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में बीती रात पुलिस ने दबिश देकर 51 पाउच कच्ची शराब के साथ एक युवक को दबोचा है, पुलिस ने पकड़े गए युवक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कारवाई शुरू कर दी है। पकड़ा गया आरोपी पूर्व में शराब तस्करी सहित अन्य एक दर्जन मामलों में जेल जा चुका है। बताते चलें कि मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के दौरान लालकुआं पुलिस ने कच्ची शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। इधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने बताया कि बीती रात पुलिस टीम अम्बेडकर नगर नई बस्ती क्षेत्र में गश्त कर रही थी इसी दौरान अपने कंधे में बड़ा सा थैला लटकाए संदिग्ध हालत में घूम रहा एक व्यक्ति पुलिस को देखकर इधर-उधर भागने का प्रयास करने लगा तभी पुलिस कर्मियों ने उसे घेरकर पकड़ लिया। पुलिस ने उसके पास से 51 पाउच कच्ची शराब की बरामद की। उन्होंने बताया कि पकड़े गए युवक ने अपना नाम राकेश उर्फ छुटका पुत्र स्व श्रीराम निवासी अम्बेडकर नगर वार्ड नम्बर एक बताया। जिसे 51 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी के विरुद्ध अभियान लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि अवैध नशे के कारोबारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा । पुलिस टीम में कांस्टेबल तरूण मेहता व सुरेश प्रसाद रहे।

To Top