लालकुआं। हल्दूचौड़ के
गंगापुर कबड़वाल क्षेत्र में देर शाम कुछ संदिग्धों के गाने के खेत में घुसने की ग्रामीणों की सूचना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों के अनुसार कुछ संदिग्ध लोगों को खेतों के पास घूमते देखा गया। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की नजर पड़ते ही संदिग्ध लोग गन्ने के खेतों में घुस गए।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी शंकर नयाल दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और खेतों की घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया गया। बाकायदा ग्रामीणों से अपील की गई कि वे सतर्क रहें और रातभर जागरूक बने रहें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। घेराबंदी करके जैसे ही गन्ने के खेत से तीन लोगों को बाहर निकाल कर उनसे पूछताछ की गई तो पता चला कि उक्त लोग धनपुर गांव में किराए पर निवास करते हैं, जो कि वीरपाल नामक मजदूर के साथ में रहते हैं, आपस में विवाद होने के चलते वीरपाल ने उक्त तीनों मजदूरों को आज देर शाम घर से निकाल दिया जो कि अपने कपड़े अपने बैगों में रखकर यहां से उत्तर प्रदेश स्थित घर को जा रहे थे कि रास्ते में ग्रामीण युवकों ने इन्हें रोक कर पूछताछ करी तथा सख्ती करने पर पिटने के डर से इन्होंने गन्ने के खेत में दौड़ लगा दी, इसके बाद युवकों ने बदमाश होने की खबर पूरे क्षेत्र में फैला दी है, हल्दुचौड़ पुलिस चौकी प्रभारी शंकर सिंह नयाल ने बताया कि वह उक्त तीनों मजदूरों को लेकर चौकी में जा रहे हैं, वहां उनसे विस्तृत पूछताछ की जाएगी, प्रारंभिक जांच में मजदूरों के बीच आपसी झगड़ा होने के बाद उक्त तीनों के अपने घर को जाने की बात सामने आई है, उनके बैगों से कपड़ों के सिवा और कुछ नहीं मिला हैं।
