उत्तराखण्ड

नैनीताल के पुलिस कप्तान ने जिले की पुलिसिंग में उत्कृष्ट कार्य करने पर इन पुलिस अधिकारियों को किया सम्मानित……. चोरी, नशे व न्यायालय संबंधी मामलों को लेकर दिए यह दिशा निर्देश…..

एसएसपी नैनीताल ने नैनीताल पुलिस के सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ की मासिक अपराध गोष्ठी, एसओ नंदन सिंह रावत समेत 03 पुलिस अधिकारी/कर्मियों को उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए किया सम्मानित।

आज दिनांक 22.11.2022 को श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा हल्द्वानी मीटिंग हॉल में नैनीताल पुलिस के सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में निम्न दिशा निर्देश दिए गए:–

👉मीटिंग से पूर्व कर्मचारियों का सम्मलेन लिया गया। कर्मचारियों की समस्याओं को भली भांति सुना गया तथा निराकरण किया गया।

👉 न्यायालय की कार्यवाहियों में शिथिलता न बरती जाए। लापरवाही करने वाले थानों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।

👉 ज्यादा से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत किए जाएं। मुकदमे पंजीकरण में लापरवाही करने वाले थानों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें 👉  एसएसपी नैनीताल ने लालकुआं कोतवाली के वार्षिक निरीक्षण के दौरान इन बिंदुओं पर दिए अधीनस्थों को निर्देश............... इस तरह कराया शस्त्र हैंडलिंग का परीक्षण................ देखें जबरदस्त वीडियो....................

👉 गृहभेदन व चोरी के अपराधों में विशेष जोर देते हुए शत प्रतिशत बरामदगी व अपराधियों की गिरफ्तारी की जाय।

👉अवैध नशे में अंकुश लगाने के लिए थाने गंभीरता पूर्वक कार्य करें। अवैध नशों के अड्डों को चिन्हित कर ज्यादा से ज्यादा निरोधात्मक कार्यवाही करें।जुवारियोँ और सट्टेबाजों की भी धरपकड़ की जाय।

👉 चलानी कार्यवाही में तेजी लाई जाय, यातायात नियमों का पालन कराए जाने के लिए अपने स्तर से भी रणनीति बनाकर कार्ययोजना तैयार करें।

👉गैंगस्टर एक्ट में अपराधों एवम् अपराधियों की गतिविधियों के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही करें। इनामी अपराधियों की भी टीमें गठित कर गिरफ्तारी सुनिश्चित करें।

यह भी पढ़ें 👉  वन विभाग ने लालकुआं के ट्रांसपोर्ट नगर और वीआईपी गेट के 200 से अधिक दुकानों एवं प्रतिष्ठानों में चश्पा किये बेदखली के नोटिस.............. इस दिन तक स्वयं अतिक्रमण हटा लेने का आदेश............... मचा हड़कंप..................

👉 महिला संबंधी अपराधों के पंजीकरण और जांच में लापरवाही न बरती जाए, शतप्रतिशत पंजीकरण कर स्पष्ट विवेचना की जाय।

👉सामुदायिक पुलिसिंग को प्रभावी करें, जनता से शालीनता से पेश आएं।

👉लंबित विवेचनाओं और जांचों का तत्काल निस्तारण करें। सीएम हेल्पलाइन व अन्य शिकायती प्रार्थना पत्रों को भी समयानुसार निस्तारित करें।

👉 थानों/कार्यालयों में साफ सफाई का विशेष ध्यान दिया जाए, स्वच्छ और सुंदर परिवेश को विकसित करें।

👉नाबालिक बच्चों की टीम बनाकर शत प्रतिशत बरामदगी की जाय । गुमशुदा बच्चों तथा महिलाओं के संबंध के गंभीरता लेकर नियमानुसार गुमशुदगी दर्ज करें। संबधित अपर पुलिस अधीक्षक साप्ताहिक रूप में इसकी समीक्षा करें।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर के पास सड़क दुर्घटना में मृतकों एवं घायलों कि प्रशासन ने जारी की सूची…………… देखें लिस्ट………….. यहां के थे मृतक और घायल………… मुख्यमंत्री ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का जाना हाल…………….. प्रधानमंत्री मोदी ने घटना पर दुःख जताते हुवे की मृतकों और घायलों के लिये केंद्र से आर्थिक सहायता की घोषणा…………… देखें वीडियो………………..

👉 उत्तराखंड पुलिस एप्प का अपने अपने थानो में ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करें, स्थानीय लोगों को विस्तृत जानकारी दें।

👉माह में जनपद में प्रभावी पुलिसिंग कर महत्वपूर्ण योगदान देने व सराहनीय कार्य करने के लिए उ0नि0 नंदन सिंह रावत, थानाध्यक्ष कालाढूंगी, कानि0 चंद्रशेखर थाना कालाढूंगी, कानि0 नरेश मेहरा मोबाइल एप्प, म0कानि0 रितु आर्या, वाचक कार्यालय को Best Employees of the month के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

गोष्ठी के दौरान डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री हीरा सिंह राणा संयुक्त निदेशक विधि, समस्त क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी तथा इकाइयों के प्रमुख मौजूद रहे।

To Top