एसएसपी नैनीताल ने मासिक अपराध समीक्षा के दौरान नैनीताल पुलिस के सभी प्रभारी अधिकारियों को ट्रैफिक कंट्रोल तथा क्राइम प्रिवेंशन के दिए कड़े निर्देश।
आज दिनांक 23.09.2022 को श्री पंकज भट्ट, एसएसपी नैनीताल द्वारा हल्द्वानी मीटिंग हॉल में नैनीताल पुलिस के सभी प्रभारी अधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में निम्न दिशा निर्देश दिए गए:–
👉सर्वप्रथम मीटिंग से पूर्व कर्मचारियों का सम्मलेन लिया गया। कर्मचारियों की समस्याओं को भली भांति सुना गया तथा निराकरण किया गया।
👉 माननीय न्यायालयों तथा पुलिस मुख्यालय तथा से प्राप्त आदेश निर्देशों तथा प्रावधानों का अक्षरक्षःअनुपालन किया जाए।
👉 धारा 41 सीआरपीसी के अहम पहलुओं तथा माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखंड के निर्णयों के बेहतर क्रियायवयन के लिए ऑनलाइन कार्यशाला आयोजित कर सभी को विस्तृत जानकारी दी गई। तथा प्रावधानों के अनुरूप ही विवेचनाओं का सफल सम्पादन करने के निर्देश दिए गए।
👉 थानो में अभियोगों का शत प्रतिशत पंजीकरण किया जाय। किसी भी लापरवाही के लिए संबंधित थाना प्रभारी के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।
👉 iRAD एप्प का क्रियान्वयन शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। राष्ट्रीय राजमार्गों तथा मुख्य मार्गों में पुलिस बल को केंद्रित करते हुए सुगम यातायात बनाया जाय।
👉 महिला तथा नाबालिकों के प्रकरणों को गंभीरता से लेकर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें।
👉 चोरी व नकबजनी के अपराधों में मुकदमे के अनावरण के अनुरूप बरामदगी प्रतिशत कम है। इस ओर गंभीरता से लेकर कार्यवाही करें।
👉 थानों में नियुक्त चीता मोबाइल की रेगुलर मॉनिटरिंग करें साथ ही थाना कार्यालयों में नियुक्त कर्मियों की कार्यशैली में भी सुधार लाएं।
👉 वांछित/इनामी अपराधियों के ठिकानों को खगलकर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाय।
👉 भूमाफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर की कार्यवाही करें।
👉 पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी की गई e-FIR प्रणाली में ज्यादा से ज्यादा मुकदमे पंजीकृत किए जाए।
👉 समन, नोटिस तथा वारेंटो की तामिली शत प्रतिशत की जाय। न्यायालय संबंधित कार्यवाहियों में बिलकुल भी लापरवाही न करें।
👉मादक पदार्थों की अवैध बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए कुशल कार्ययोजना बनाकर अवैध नशे के कारोबारियों की गिरफ्तारी की जाय।
👉गुमशुदाओ की शत प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित की जाय। इस संबंध में मा0 न्यायालयों, आयोगों एवम् पुलिस मुख्यालय द्वारा निर्गत SOP/निर्देशों के अनुरूप कार्यवाही करें।
👉 सीएम हेल्पलाइन में प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता लेकर त्वरित निस्तारण करें।
👉माह में जनपद में प्रभावी पुलिसिंग कर महत्वपूर्ण योगदान देने तथा सराहनीय कार्य करने के लिए कानि0 भगवान सिंह सेलाल, म0कानि0 ममता कंबोज थाना हल्द्वानी, म0कानि0 नीरू महिला समाधान केंद्र हल्द्वानी, कानि टीपी अरविंद चौधरी, कानि गगनदीप सिंह, थाना कालाढूंगी, का0 दिलशाद हुसैन, पैरोकार हल्द्वानी कोतवाली को Best Employees of the month के रूप में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
गोष्ठी के दौरान डॉ जगदीश चंद्र, एसपी क्राइम/ट्रैफिक नैनीताल, श्री हरबंस सिंह, एसपी सिटी हल्द्वानी, श्री हीरा सिंह राणा संयुक्त निदेशक विधि, समस्त क्षेत्राधिकारी, सभी थाना प्रभारी, शाखा प्रभारी तथा इकाइयों के प्रमुख मौजूद रहे।