उत्तराखण्ड

पुलिस कांस्टेबल अभियुक्त को लेकर आ रहा था उधम सिंह नगर से हल्द्वानी जेल रास्ते में आपत्तिजनक वीडियो बनाकर डाली सोशल मीडिया में…… एसएसपी ने की यह कार्रवाई….. पढ़ें विस्तृत खबर

उधम सिंह नगर जनपद में तैनात पुलिस कर्मी द्वारा अभियुक्त को काशीपुर से हल्द्वानी जेल लाते समय वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने के मामले में एसएसपी उधम सिंह नगर ने उक्त पुलिसकर्मी को निलंबित करते हुए अधीनस्थ है पुलिस अधिकारियों से मामले की विस्तृत जांच के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड से तस्करी कर ले जायी गई 10 लाख की खैर की लकड़ी वन विभाग ने 350 किलोमीटर दूर पकड़ी

उधम सिंह नगर-दिनांक 17 अगस्त 2022 को एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ जिसमें कोतवाली काशीपुर में तैनात कानि0 नरेन्द्र मेहता द्वारा दिनाँक 13 अगस्त 2022 को एक अभियुक्त को मा0 न्यायालय काशीपुर से हल्द्वानी जेल ले जाते वक्त अभियुक्त के साथ आपत्तिजनक फ़ोटो एवं वीडियो बनाए गए व उनको सोशल मीडिया पर वायरल किया गया। जिससे विभाग की छवि भी धूमिल हुई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा उक्त वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लिया गया व कानि नरेंद्र मेहता को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने गई राजस्व विभाग और नगर निगम की टीम पर जबरदस्त पथराव… जेसीबी का शीशा टूटा… मची अफरा-तफरी…

उक्त प्रकरण की जांच सीओ काशीपुर को सौंपी गई है। उक्त कानि0 की अन्य गतिविधियों की भी जांच की जा रही है यदि अनियमितता पाई जाती है तो उक्त कानि के विरुद्ध अन्य कड़ी कार्यवाही भी अमल में लाई जाएगी।

To Top