उत्तराखण्ड

हल्द्वानी में लापता किशोरी मिली पड़ोसी के घर युवक के साथ………………. दोनों परिवारों के बीच हुआ जबरदस्त विवाद…………… मौके पर पुलिस पहुंची तो…………..…..

हल्द्वानी। नगर में उस समय पुलिस और एक परिवार के परिजन किशोरी को तलाशने में परेशान हो गया, यहां मुखानी थानाक्षेत्र निवासी एक नाबालिग के घर से लापता होने के बाद हड़कंप मच गया। परिजनों के अलावा रिश्तेदारों ने उसे शहर से लेकर जंगल तक खोजा। अगले दिन छात्रा पड़ोसी के घर से बरामद हुई। जिसके बाद दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया है। हालांकि पुलिस ने मामला शांत कराया। नाबालिग के परिवार वालों की तहरीर पर पुलिस ने पड़ोसी युवक पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। लामाचौड़ क्षेत्र निवासी एक युवक ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 17 वर्षीय नाबालिग बहन 22 जनवरी की रात एकाएक घर से लापता हो गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्कृष्ट कार्य करने पर लालकुआं के अधिशासी अधिकारी को डीएम नैनीताल ने किया सम्मानित…………………

 परिवार के साथ आसपास के लोगों और रिश्तेदारों ने बहन की रात भर खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। 23 जनवरी की सुबह परिवार को किसी ने बताया कि उनकी बेटी पड़ोसी के घर पर है। नाबालिग के परिजनों ने खेाजा तो छात्रा पड़ोसी युवक के साथ उसके घर से बरामद हुई। 

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन को जेल और विधायक उमेश को बेल............... आये दोनों के नये एक्सक्लूसिव वीडियो............. देखें वीडियो............

इसके बाद छात्रा और पड़ोसी के घरवालों के बीच विवाद हो गया। मामला तनावपूर्ण होता देख किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर मामला शांत कराया। 

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊं कमिश्नर कार्यालय में तैनात हंसमुख मिलनसार कर्मचारी की बुलेट की टक्कर से हुई दर्दनाक मौत………….. परिवार में मचा कोहराम…………. देखें घटना का सीसीटीवी वीडियो……………….

एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि मामले में नाबालिग छात्रा के भाई की तहरीर पर पड़ोसी युवक के खिलाफ धारा 132 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों पक्षों से पूछताछ चल रही है। जांच के बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

To Top