उत्तराखण्ड

पुलिस ने चैकिंग के दौरान चोरी की मोटरसाईकिलों को बरामद कर 02 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार…. पढ़े किस प्रकार करते थे मोटरसाइकिल चोरी

पुलिस प्रशासन जिस प्रकार चौकन्ना होकर बदमाशों पर सतर्क नजरें गड़ाने का प्रयास कर रहा है, ऐसे में बदमाश भी चोरी के नए नए तरीके निकालते जा रहे हैं, यहां रामनगर पुलिस ने 2 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।
FIR NO:- 121/2022
धारा:- 41/102 CRPC व 411 IPC
संक्षिप्त विवरणः-
आज दिनांक 5-04-2022 को श्री अरूण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के नेतृत्व में पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र में शांति व्यवस्था, कानून व्यवस्था, यातायात व्यवस्था बनाये रखने हेतु चैकिंग के दौरान उ0नि0 मनोज सिंह अधिकारी के द्वारा मय पुलिस बल के चोरी की 02 मोटर साईकिल क्रमशः अभि0 मोईन के कब्जे से मो0 साइकिल हीरो स्प्लेन्डर + जिसके आगे पीछे नम्बर प्लेट नही है व इंजन न –HAIKEGBHJ18553 व चेचिस न0- MBLHA10ABBHJ112 है तथा दूसरे अभि0 मौ0 जाहिद उपरोक्त से बरामद मोटर साइकिल हीरो स्प्लेन्डर प्रो नम्बर UK194243 चेसिस न MBLHA10BFFHA03895 व इंजन नम्बर HA10ERFHA45272 बरामद कर चोरपानी तिराहे से लूटाबढ़ की ओर रास्ते पर रामनगर से 02 अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया।
प्रतिवादी:-
1- मोईन S/O सगीर निवासी अलीनगर जागीर ,थाना स्वार, जिला रामपुर UP उम्र-20 वर्ष
2- अभि0 मौ0 जाहिद S/O कय्यूम R/O ग्राम गिरधरपुर ,थाना देवरनिया जिला बरेली UP हाल खताडी रामनगर नैनीताल उम्र- 25 वर्ष
गिरफ्तारी टीम:-
1-उ0नि0 मनोज सिंह अधिकारी
2-कानि0 हेमन्त सिंह
3- कानि0 रविन्द्र कुमार
4- कानि0 गगन भण्डारी
5-कानि0 संजय सिंह
6-कानि0 आसिफ खान

To Top