हल्द्वानी। नैनीताल पुलिस के लिए आज एक दुःख भरी खबर सामने आई है, जब अपने कमरे में आराम कर रहे वरिष्ठ उप निरीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई, मल्ला काठगोदाम चौकी में तैनात एएसआई धाम सिंह बिष्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनका शव आवासीय भवन के कमरे से बरामद हुआ। पुलिस ने दरवाजा तोड़कर शव बाहर निकला और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। मौत के कारणों की जांच की जा रही है।
थानाध्यक्ष विमल मिश्रा ने बताया कि मूलरूप से अल्मोड़ा के अस्गोली और हाल में मुखानी निवासी एएसआई धाम सिंह बिष्ट (56) वर्ष 1999 में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। धाम सिंह मल्ला काठगोदाम चौकी पर बतौर एएसआई तैनात थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार शाम ड्यूटी करने के बाद वह चौकी के अंदर बने आवासीय भवन में आराम करने चले गए और रात तक बाहर नहीं आए। साथी कर्मियों ने दरवाजे से आवाज दी लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई।
इस पर दरवाजा तोड़कर देखा तो धाम सिंह अंदर बेसुध पड़े थे। अस्पताल ले जाने पर डाॅक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह अपने पीछे पत्नी और तीन बच्चों को छोड़ गए हैं। थानाध्यक्ष ने हृदयाघात से मौत की आशंका जताई है। कहा कि कमरे से कोई सुसाइड नोट या अन्य सामग्री नहीं मिली है। विसरा को सुरक्षित रखकर जांच के लिए फोरेंसिक लैब भेजा जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का पता चलेगा।
