उत्तराखण्ड

शाम को बाजार से घर लौट रहे युवक का कीमती मोबाइल फोन शरेबाजार झपटमारो ने लूटा…… देखें घटना का वीडियो

देवभूमि उत्तराखंड में भी झपट मारो का आतंक बरकरार है यहां काशीपुर में शनिवार रात फोन पर बात करते हुए घर जा रही बैंक कर्मी युवती का डेढ़ लाख कीमत का मोबाइल बाइक सवार बदमाश झपट मारकर फरार हो जाने की घटना के बाद बीती शाम एक घटना और झपटमारी की हो गई, यहां बाइक सवार बदमाश ने फोन पर बात करते हुए घर जा रहे युवक का फोन झपट लिया और फरार हो गये । अबकी बार भी घटना स्थल पॉश कॉलोनी गिरीताल में यह घटना हुई ,

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन और उमेश कुमार विवाद हुआ और गंभीर………….. एक को भेजा जेल दूसरा कोर्ट में पेश……………….. समर्थकों का यह हाल………………. देखें नया जबरदस्त वीडियो………………

यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है । जिसमें आप देख सकते हैं कि किस तरह बाइक सवार बदमाश ने युवक का मोबाइल झपट लिया। फिलहाल पुलिस बाइक सवार बदमाश की तलाश में जुटी है।

To Top