लालकुआं। स्थानीय तहसील में आयोजित तहसील दिवस के दौरान क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट के समक्ष पहुंचे तमाम फरियादियों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से विधायक को अवगत कराते हुए कहा कि लंबे समय से वह अपनी समस्याओं के लिए प्रयासरत हैं परंतु अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है जिस पर क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को मौके से ही तत्काल निर्देश देते हुए उक्त समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की तथा जल्द समाधान कराने को कहा विधायक डॉ बिष्ट ने कहा कि पात्र व्यक्तियों की समस्याओं का त्वरित गति से समाधान कराने के लिए शासन प्रशासन एवं संबंधित विभाग हर संभव प्रयास करेगा, जो भी अधिकारी लापरवाही बरतेगा उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
इसके अलावा घोड़ानाला क्षेत्र से पहुंची एक विधवा महिला ने बीपीएल राशन कार्ड बनाने की गुहार लगाई, कुछ लोगों ने कहा कि वृद्धावस्था पेंशन जारी करवाने के लिए पात्र व्यक्ति भी सरकारी नियमों के चक्कर में अपनी पेंशन नहीं लगा पा रहे हैं, जिसके लिए राजस्व विभाग फरियादियों की जांच करा कर पात्र व्यक्तियों को पेंशन जारी करवाने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस पर भी विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने संबंधित अधिकारियों से विस्तृत कार्रवाई करने को कहा। तहसील दिवस के मौके पर कुल 18 समस्याएं पंजीकृत की गई तथा 2 दर्जन से अधिक पात्र व्यक्तियों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए।
तहसील दिवस में तहसीलदार सचिन कुमार, नायब तहसीलदार राजीव कुमार वर्मा, पूर्ति विभाग की लिपिक मीनाक्षी बोरा, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक धर्मानंद शर्मा जल संस्थान के सहायक अभियंता दीपचंद्र बेलवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष बॉबी संभल और समाजसेवी सोनू पांडे सहित भारी संख्या में अधिकारी कर्मचारी एवं फरियादी मौजूद थे।
फोटो परिचय- तहसील दिवस के मौके पर महिला को आर्थिक सहायता का चेक प्रदान करते हुए विधायक डॉ मोहन बिष्ट व अन्य
तहसील दिवस में विधायक डॉ मोहन बिष्ट के समक्ष क्षेत्रवासियों ने उठाई यह समस्याएं…. पढ़ें विस्तृत खबर
By
Posted on