लालकुआं। यहां आयोजित थाना दिवस में क्षेत्र के तमाम लोगों ने कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा के समक्ष अपनी समस्याएं रखी, जिसमें थाने स्तर की समस्याओं का तत्काल समाधान किया गया, जबकि शासन स्तर की समस्याओं को अग्रसारित किया गया।
स्थानीय कोतवाली में आयोजित थाना दिवस के अवसर पर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने क्षेत्रवासियों की समस्याएं सुनी, जिसमें सुभाष नगर निवासी संजय सिंह ने बताया कि क्षेत्र में शराब पीकर युवक इधर-उधर घूमते हैं, तथा लोगों से अभद्रता पर उतर आते हैं, वार्ड नंबर 3 निवासी बद्रीनाथ सेठी ने जमीनी विवाद के संबंध में शिकायत दर्ज कराई, वहीं घोड़ानाला निवासी विनीत शाह ने सत्यापन की समस्या उठाई, हाथीखाल अर्जुनपुर निवासी आनंदी देवी ने पड़ोसी से पैसे को लेकर हुए विवाद का मामला उठाया, इसके अलावा भी क्षेत्रवासियों ने कई समस्याएं उठायी, जिन पर कोतवाल ने आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने कहा कि क्षेत्र में कहीं भी कोई गलत कार्य होने की यदि कोई सूचना देगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा, तथा नशे के खिलाफ लोगों को जागरूक करने के साथ-साथ यातायात नियमों का पाठ पढ़ाया गया। इस अवसर पर सभासद हेमंत पांडे, दीपक बत्रा, योगेश उपाध्याय, राजलक्ष्मी पंडित, रंजू देवी, हाजी अयूब अली, प्रेमनाथ पंडित, राजकुमार सेतिया, कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक बलवंत सिंह कंबोज, बिंदुखत्ता पुलिस चौकी प्रभारी गुरविंदर कौर सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद थे।