उत्तराखण्ड

लालकुआं से अमृतसर को रेलगाड़ी चलाने पर पंजाबी महासभा ने केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट को किया सम्मानित…………. और की यह मांग……….

लालकुआं। अमृतसर के लिए रेलगाड़ी चलाने पर पंजाबी महासभा और श्री गुरु सिंह सभा द्वारा केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट का स्वागत किया, तथा उक्त रेलगाड़ी को रेगुलर करने की भी मांग की।
लालकुआं रेलवे स्टेशन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पंजाबी महासभा के अध्यक्ष सरदार गुरदीप सिंह और श्री गुरु सिंह सभा लालकुआं के अध्यक्ष सरदार हरबंस सिंह के नेतृत्व में पंजाबी समुदाय ने केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट को शॉल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए कहा कि अमृतसर के लिए रेलगाड़ी चलने से उन्हें सिखों के पवित्र तीर्थ स्थलों में जाने का आसानी से अवसर प्राप्त होगा, तथा पंजाब से उनके कारोबार भी बढ़ेंगे, उन्होंने उक्त रेलगाड़ी को नियमित करने की भी मांग की। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी हेमंत नरूला, राजकुमार सेतिया, रुद्रपुर के विधायक शिव अरोड़ा, लालकुआं विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, डॉ मनोहर लाल, आशीष भाटिया, संजय अरोड़ा, अनूप भाटिया एवं गोपाल बत्रा सहित कई समाजसेवी मौजूद थे।
फोटो परिचय- अमृतसर के लिए रेलगाड़ी चलाने पर केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट का स्वागत करते पंजाबी महासभा के पदाधिकारी

To Top