उत्तराखण्ड

अजगर ने कैंची धाम से हल्द्वानी तक तीन दर्जन से अधिक यात्रियों के साथ किया केमू की बस में सफर…………….. यात्रियों ने बस में साथ बैठे अजगर को देखा तो ऐसा किया रिएक्ट………… मचा हड़कंप……………

हल्द्वानी। कभी-कभी अचानक आपके सामने सांप दिख जाए तो दहशत होनी लाजिमी है, यहां कैची धाम से सवारियों को लेकर पहुंची एक केमू की बस की ड्राइवर सीट के नीचे अजगर का ढाई फुट लंबा बच्चा दिखाई देने से यात्रियों मैं हड़कंप मच गया। कैंची धाम से हल्द्वानी पहची केमू की बस के परिचालक सवारियों को उतराने लगे तो ड्राइवर धिरेंद्र सिंह को अजगर दिख गया। बस के ड्राइवर की सीट के नीचे सांप दिखाई देने से यात्रियों में हड़कंप मच गया, आनन-फानन में यात्री बस से उतरे और स्टेशन परिसर में भी अफरा तफरी का माहौल बन गया। चालक परिचालक ने इस घटना की सूचना बस स्वामी प्रदीप चौहान और वन विभाग को दी। इस दौरान अजगर के बच्चे को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। वन विभाग के एक्सपर्ट सुभाष चंद्र और रोहित कुमार ने मौके पर पहुंचकर अजगर को रेस्क्यू किया और गौलापार के जंगल में छोड़ दिया। इसके बाद चालक परिचालक ने राहत की सांस ली।

To Top