उत्तराखण्ड

रेलवे और पुलिस प्रशासन ने लालकुआं की नगीना कॉलोनी में सैकड़ों कच्चे पक्के मकान किए ध्वस्त……… मची चीख-पुकार………. मजदूर परिवार हुए बेघर……… देखें वीडियो…………

लालकुआं। हाईकोर्ट नेनीताल द्वारा नगीना कालोनी लालकुआं से अतिक्रमण हटाने के आदेश जारी करने के बाद हरकत में आए जिला पुलिस प्रशासन उपजिलाधिकारी हल्द्वानी मनीष कुमार और एसपी सिटी सरदार हरबंस सिंह के नेतृत्व में नगीना कालोनी क्षेत्र में सैकड़ो कच्चे पक्के मकान जेसीबी मशीन द्वारा ध्वस्त दिए गए, प्रातः 9 बजे से प्रशासन द्वारा ब्रीफिंग की कारवाई के पश्चात अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई प्रातः 10:30 बजे से शुरु की गई, नगीना कॉलोनी के लोगों एवं तमाम राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने शुरुआत में भारी विरोध प्रदर्शन किया, पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करने के बाद दर्जनों प्रदर्शनकारियो को गिरफ्तार कर लिया गया,

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….

प्रशासन ने लगभग 300 से अधिक घरों को हटाने की कार्रवाई शुरू की , जिसमें हजारों लोग प्रभावित हो गये। अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत में आम आदमी पार्टी, परिवर्तन कामी छात्र संगठन, महिला ऐकता केंद्र सहित कई संगठनों के प्रतिनिधियों ने भारी विरोध किया, जिन्हें पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं विधानसभा क्षेत्र के इस वरिष्ठ भाजपा नेता ने प्रधानमंत्री मोदी का नैनीताल एवं उधम सिंह नगर के इस क्षेत्र में मनाया जन्मदिन……………… देखें वीडियो……………….

इसके बाद ताबड़तोड़ अभियान चलाकर जेसीबी मशीन का प्रयोग किया गया, जिसमें सैकड़ो कच्चे पक्के मकान जमीरोद कर दिये गये, जैसे-जैसे अभियान दल के सदस्य अतिक्रमण हटाते जा रहे थे वैसे ही लोगों में चीख पुकार मच रही थी, बदहवास महिलाएं अपना सामान घर से निकालते हुवे बेसुध हो रही थी, कई घरों के परिजन अपना मकान स्वयं ही तोड़ने में लगे हुए थे, कई हाल आलीशान घरों को भी जेसीबी मशीन ने तोड़डाला।

To Top