उत्तराखण्ड

रानीखेत एक्सप्रेस रेलगाड़ी के इंजन का पहिया पटरी से उतरा….. घटना के समय इंजन में रैक नहीं लगे होने के चलते हादसा होने से बचा….. मरम्मत का कार्य शुरू…….. इतनी लेट हो सकती है रानीखेत एक्सप्रेस……. पढ़ें विस्तृत खबर

रानीखेत एक्सप्रेस रेलगाड़ी का इंजन काठगोदाम रेलवे स्टेशन में शंटिंग के दौरान शंटिंग नेक क्षेत्र में पटरी से उतर गया, जिसके बाद लालकुआं से पहुंची दुर्घटना सहायता यान द्वारा उक्त इंजन को उठाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि रानीखेत एक्सप्रेस रेलगाड़ी कुछ विलंब के बाद काठगोदाम रेलवे स्टेशन से रवाना होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम लगभग 6:15 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन के शंटिंग नेक यार्ड में जब रानीखेत एक्सप्रेस का इंजन सेटिंग कर रहा था, तभी इंजन के 2 चक्के पटरी से नीचे उतर गये, लोको पायलट द्वारा मामले की जानकारी स्टेशन के कंट्रोल रूम को दी गई तो घटना की सूचना मिलने से रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया,
जिसके बाद आनन-फानन में लालकुआं से दुर्घटना सहायता यान एवं टेक्निकल टीम को काठगोदाम के लिए रवाना किया गया, जिसके बाद रेल कर्मियों ने उतरे हुए पहियों को पुनः पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू कर दिया है,
सूत्रों से जानकारी मिली है कि दूसरे इंजन द्वारा रानीखेत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को दिल्ली को रवाना किया जाएगा। परंतु जब तक पटरी से उतरा इंजन पुनः पटरी पर चढ़ा कर उसके पीछे खड़े रानीखेत एक्सप्रेस रेलगाड़ी के रेकों को नहीं निकाल दिया जाता, तब तक रानीखेत एक्सप्रेस के सभी रैक पूरे नहीं हो सकते हैं। जिसके चलते रानीखेत एक्सप्रेस लगभग एक घंटा विलंब के बाद गंतव्य को रवाना होने की उम्मीद जताई जा रही है। वैसे काठगोदाम से रानीखेत एक्सप्रेस रेलगाड़ी के चलने का समय रात्रि 8:30 बजे है, जोकि समय बीत चुका है।
इज्जत नगर मंडल के पीआरओ राजेंद्र सिंह ने बताया कि पटरी से उतरे पहियों को पुनः पटरी पर चढ़ाने का काम शुरू कर दिया गया है, जैसे ही इंजन पुनः पटरी पर आ जाएगा तो रानीखेत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को दिल्ली के लिए रवाना कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि रानीखेत एक्सप्रेस रेलगाड़ी कुछ देर के लिए लेट हो सकती है, परंतु मरम्मत का कार्य तेजी से चल रहा है। जल्द ही इसे पूर्ण कर लिया जाएगा, और कुछ विलंब के बाद रानीखेत एक्सप्रेस रेलगाड़ी दिल्ली को रवाना कर दी जाएगी।

To Top