राष्ट्रीय

चोटिल स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत और फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को लेकर पुनः चर्चाओं का बाजार हुआ गर्म….. अब उर्वशी ने यह फोटो शेयर कर मचाई खलबली

फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है, जहां क्रिकेटर ऋषभ पंत भर्ती हैं. अस्पताल की तस्वीर देखने के बाद ऐसा लग रहा है, जैसे उर्वशी ऋषभ पंत से मिलने गईं हों. उर्वशी ने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर यह फोटो गुरुवार रात में शेयर की. हालांकि उर्वशी ने सिर्फ बाहर से अस्पताल की तस्वीर शेयर की है. उन्होंने अस्पताल के अंदर या ऋषभ पंत के साथ कोई भी तस्वीर नहीं साझा की है, न ही उन्होंने कैप्शन में इसके बारे में कोई जानकारी दी है.

उर्वशी रौतेला के फोटो शेयर करने के बाद से फैंस ये कयास लगा रहे हैं कि उर्वशी ऋषभ पंत से मिलने अस्पताल पहुंची हैं. इसके पहले जब ऋषभ पंत देहरादून के अस्पताल में थे, तब अनुपम खेर और अनिल कपूर भी उनसे मिलने अस्पताल पहुंचे थे. दिसंबर में ऋषभ पंत का एक्सीडेंट होने के बाद भी उर्वशी ने ‘प्रार्थना’ कैप्शन देकर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी. हालांकि इसमें भी उन्होंने किसी के नाम का उल्लेख नहीं किया था. इसके बाद उन्होंने एक ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि मैं आपके और आपके परिवार की भलाई के लिए प्रार्थना करती हूं।
गौरतलब है कि क्रिकेटर ऋषभ पंत 30 दिसंबर को भयानक एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे. 30 दिसंबर को जब वह तड़के दिल्ली से रूड़की अपनी मां को सरप्राइज देने के लिए जा रहे थे, उसी दौरान उनकी तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई थी. जिसके बाद कार बुरी तरह से जल गई. गनीमत रही कि ऋषभ पंत कार से बाहर निकल आए थे, जिसके बाद वो खतरे के बाहर बताए गए. इस दौरान ऋषभ पंत को गंभीर चोटें आईं हैं. उनके लिंगामेंट टियर में प्रॉब्लम बताई गई है. जिसकी सर्जरी होनी है.
ऋषभ पंत की कार का आखिर कैसे हुआ इतना बड़ा एक्सीडेंट? हर दावे से गहराता जा रहा रहस्य

उर्वशी और ऋषभ के बीच अफेयर की अफवाह
गौरतलब है कि उर्वशी और ऋषभ के बीच अफेयर की खबर उड़ी थी. फैंस ये कयास लगा रहे थे कि दोनों डेट कर रहे हैं. लेकिन पिछले साल दोनों के बीच अनबन खुलकर सामने आ गई थी. दरअसल उर्वशी ने एक इंटरव्यू में कहा था कि ‘मिस्टर आरपी होटल की लॉबी में आए जो उनसे मिलना चाहते थे. दस घंटे बीत गए थे और मैं सो हुई थी. मैं कोई कॉल अटेंड नहीं कर सकी और जब मैं उठी तो मैंने 16-17 मिस्ड कॉल देखे और मुझे इतना बुरा लगा कि कोई मेरा इंतजार कर रहा था और मैं उनसे नहीं मिल सकी.

उर्वशी से जब पूछा गया कि आरपी कौन है, तो उन्होंने कहा, ‘मैं उसका नाम नहीं लूंगी.’ सोशल मीडिया पर कई लोगों ने कहा कि वे ऋषभ पंत के बारे में बात कर रही थीं. जिसके बाद ऋषभ पंत ने बिना नाम लिए उन पर तंज कसा था कि यह मजेदार है कि कैसे लोग केवल थोड़ा लोकप्रियता पाने के लिए, सुर्खियों में आने के लिए, इंटरव्यू में झूठ बोलते हैं. दुख की बात है कि कैसे कुछ लोग शोहरत और नाम के प्यासे होते हैं. भगवान उन्हें आशीर्वाद दे.’ उन्होंने फिर हैशटैग जोड़ा था कि ‘मेरा पीछा छोड़ो बहन और झूठ की भी सीमा होती है.’ हालांकि ऋषभ ने बाद में पोस्ट को डिलीट कर दिया था।

आगे

To Top