उत्तराखण्ड

फायर सर्विस की तत्परता और सूझबूझ से टली भीषण जनहानि…. देखें वीडियो

अग्निशमन विभाग की तत्परता का परिणाम आज दिनांक 18-02-2022 की अपराह्न उस समय देखने को मिला जब फायर स्टेशन रामनगर को सूचना प्राप्त हुई कि रामनगर क्षेत्र अंतर्गत कालू सिद्ध नयी बस्ती झोपड़ी मै आग लगी है,

सूचना प्राप्त होते ही फायर स्टेशन रामनगर से तत्काल एक फायर यूनिट आवश्यक उपकरणों के साथ उक्त घटनास्थल के लिए रवाना हुई तथा मौके पर जाकर देखा तो आग नई बस्ती स्थित झोपडियो तथा पास मै रखे पुराल के ढेर मै लगी थी जो तेजी से विकराल रूप धारण कर चुकी थी तथा जिससे आसपास के घरों में आग लगने की संभावना थी। रामनगर की फायर सर्विस यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मोटर फायर इंजन से 2 होज पाइप फैलाकर पंपिंग कर आग को कड़ी मशक्कत के बाद पूर्ण रूप से बुझाकर भीषण अग्निकांड को होने से रोका गया तथा अन्य फायर सर्विस की तत्परता एवं सूझबूझ से कोई जनहानि नहीं हुई। फायर सर्विस यूनिटी में
1 Lfm मदन सिंह
2 चालक सुरेंद्र कुमार
3 Fm शंभूगिरी, रविंद्र कुमार, शैलेंद्र सिंह, हरकेश सिंह आदि सम्मिलित रहे। मीडिया सैल, जनपद नैनीताल।

To Top