उत्तराखण्ड

लालकुआं, बरेली रोड और बिन्दुखत्ता क्षेत्र में भारी अघोषित विद्युत कटौती से मचा हाहाकार, पढ़ें क्या कह रहे हैं अधिकारी और जनप्रतिनिधि

लालकुआं। क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती से बिजली के साथ-साथ पेयजल का भी संकट गहरा गया है। चिलचिलाती गर्मी के दौरान विद्युत आपूर्ति ठप होने से क्षेत्रवासी बेहाल हो चुके हैं। वहीं क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट ने भी बिजली विभाग पर क्षेत्र में भारी विद्युत कटौती करने का आरोप लगाया है।
पिछले एक पखवाड़े से लालकुआं बिंदुखत्ता और बरेली रोड क्षेत्र में रोजाना 6 से 8 घंटे तक विद्युत कटौती की जा रही है, आलम यह है कि विद्युत विभाग प्रातः उस समय अघोषित विद्युत कटौती शुरू करता है जब क्षेत्रवासियों के नलों में पेयजल आता है, उसके बाद शाम को भी जिस समय में पेयजल की आपूर्ति की जाती है ठीक उसी समय विद्युत आपूर्ति ठप हो जाती है, तथा रात्रि और दोपहर को भी लगातार विद्युत कटौती की जा रही है। जिससे भीषण गर्मी के दौरान लोगों का जीना मुहाल हो गया है। क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट का कहना है कि उन्होंने लालकुआं विधानसभा क्षेत्र की विद्युत कटौती को लेकर विद्युत विभाग के प्रबंध निदेशक से लेकर विद्युत विभाग के सभी वरिष्ठ आला अधिकारियों से शिकायत कर दी है, इसके बावजूद क्षेत्र में विद्युत कटौती जारी है। उन्होंने कहा कि वह आगामी सत्र में इस मामले को विधानसभा में उठाएंगे, वही विद्युत विभाग के उपखंड अधिकारी संजय प्रसाद ने बताया कि विद्युत कटौती उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है, कंट्रोल रूम से जैसे ही उन्हें मैसेज आता है उन्हें कटौती करनी पड़ती है, यह निर्णय उच्चाधिकारियों का है। विद्युत कटौती करने के लिए वह जिम्मेदार नहीं है।
इधर नगर एवं पूरे क्षेत्र में लगातार हो रही अघोषित विद्युत कटौती के चलते लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र के तमाम स्वयंसेवी संगठनों एवं राजनीतिक प्रतिनिधियों ने चेतावनी दी है कि यदि अभिलंब उक्त विद्युत कटौती बंद नहीं की गई तो वह सड़कों में उतर कर आंदोलनात्मक कदम उठाने को बाध्य हो जाएंगे।

To Top