लालकुआं। कोतवाली पुलिस द्वारा जिला बदर किए गए हिस्ट्रीशीटर को निकटवर्ती क्षेत्र दवाई फार्म के पास से अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पकडे गये अभियुक्त के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
उक्त जानकारी देते हुए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने बताया कि लालकुआ पुलिस को सोमवार की शाम मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि निकटवर्ती क्षेत्र दवाई फार्म स्थित गंदा नाला पुल के समीप जिलाबदर किया गया कुख्यात बदमाश संदिग्ध गतिविधियां संचालित कर रहा है। सूचना पर अमल करते हुए पुलिस द्वारा उक्त स्थान में दबिश दी गई तो अभियुक्त सुंदर सिंह बिष्ट उर्फ़ देवा पुत्र शेर सिंह निवासी शास्त्री नगर तृतीय बिंदुखत्ता को दबोच कर उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पुलिस को एक अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद हो गए। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा पकडे गये अभियुक्त के विरुद्ध 15 जनवरी 2022 को जिला बदर की कार्रवाई की गई तथा उसे जनपद की सीमा से बाहर छोड़ा गया था। तथा पुलिस प्रशासन के आवश्यक दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया था जिन का उल्लंघन करने पर अभियुक्त के विरुद्ध 10 गुंडा अधिनियम के तहत कार्यवाही जा रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध पूर्व में 1 दर्जन से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं तथा व शातिर किस्म का अपराधी है।
इधर पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कांस्टेबल राजेश कुमार, त्रिलोक सिंह, कमल बिष्ट शामिल थे।
फोटो परिचय- पुलिस द्वारा अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया जिला बदर बदमाश