उत्तराखण्ड

शेर नाले में बहे गौलापार के युवक की खोजबीन के लिए पुलिस ने चलाया रेस्क्यू अभियान इस हालत में बरामद हुआ लापता युवक का शव परिवार में मचा कोहराम देखे एक्सक्लूसिव वीडियो

एसपी सिटी सीओ लालकुआं समेत चोरगलिया, SDRF ,थाना पुलिस के साथ मिलकर चलाया रेस्क्यू अभियान। शेर नाले में बह गए व्यक्ति की ढूंढने के लिए चलाया वृहद स्तर पर रेस्क्यू ऑपरेशन।

संक्षिप्त विवरण:-

दिनांक 08.08.2023 की रात्रि में चालक त्रिलोक सिंह पुत्र शिव सिंह निवासी त्रिलोकपुर दानी ( दानीबंगर ) गौलापार चोरगलिया, जनपद नैनीताल उम्र 52 वर्ष व विनोद जोशी पुत्र प्रयागदत्त जोशी निवासी मदनपुर गौलापार छोटा हाथी संख्या UK04CB-7380 से सितारगंज से हल्द्वानी की ओर जा रहे थे। शेरनाला पर छोटा हाथी वाहन का एक टायर सड़क से नीचे उतर जाने के कारण वाहन चालक त्रिलोक सिंह व विनोद जोशी वाहन को वही खड़ा कर नाले को पैदल-पैदल पार कर आगे चले गए थे।

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….


चालक त्रिलोक का मोबाईल छोटा हाथी में रह जाने के कारण वापस मोबाईल लेने जाते समय पैर फिसलने के कारण चालक त्रिलोक सिंह शेर नाले में गिर कर बह गया।

यह भी पढ़ें 👉  छुट्टी पर आए आए पैरामिलिट्री के कमांडो को बिंदुखता में जबरन कार से उतार कर नशेड़ियों ने किया अधमरा……………. एसटीएच में भर्ती…………….

श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय के निर्देशानुसार श्री हरबन्स सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी, श्रीमती संगीता क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में थाना चोरगलिया पुलिस कर्मगणों व स्थानीय लोगो व एनडीआरएफ के साथ लेकर सर्च अभियान चलाया गया। सर्च ऑपरेशन में त्रिलोक सिंह का शव रैखाल खत्ता चोरगलिया के पास नाले में मिला जिसके पंचायतनामा की कार्यवाही की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार से हाईवे में खतरनाक करतब दिखा रहे थे हल्द्वानी के यह रईसजादे............. हुआ वीडियो वायरल ............पुलिस ने की यह कार्रवाई......... देखें वीडियो.............

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top