उत्तराखण्ड

लालकुआं क्षेत्र में परचून की दुकान में बेच रहा था अंग्रेजी शराब……………. रेस्टोरेंट संचालक ने कर दी यह हरकत………….. दोनों को पुलिस ने किया गिरफ्तार…………

लालकुआं। लालकुआं पुलिस टीम ने देर रात्रि चले आपरेशन सेनेटाइज के अंतर्गत परचून एवं रेस्टोरेंट में शराब पिलाने व शराब बेचते पाए जाने पर 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार

  *श्री प्रहलाद नारायण मीणा एसएसपी नैनीताल* के द्वारा चलए गए *आपरेशन सेनेटाइज* के अंतर्गत समस्त थानों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में ।

श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन, श्रीमती दीपशिखा अग्रवाल क्षेत्राधिकारी लालकुआं के पर्यवेक्षण में श्री डी0आर0वर्मा प्रभारी निरीक्षक लालकुआं के नेतृत्व में थाना स्तर पर आपरेशन सेनेटाइज के तहत अलग अलग कार्यवाही की गई।
इसी क्रम में व.उ.नि. मय टीम के घोड़ानाल क्षेत्र में होटल ढाबे चेक कर रहे थे जिस दौरान गणेश जोशी अपनी परचून की दुकान को चेक करने पर काउंटर के पास से विभिन्न ब्रांडों के देशी व अंग्रेजी शराब के 27 पव्वे बरामद किया गया। उक्त को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्दूचौड़ में सरेआम फायरिंग करने वाले आधा दर्जन युवक इस तरह चढ़े पुलिस के हत्थे................. देखें वीडियो................

2-

इसी क्रम में कार रोड में विशन सिंह पुत्र बहादुर सिंह निवासी इंद्रानगर लालकुआं द्वारा अपने रेस्टोरेंट में लोगो को शराब के पैक बनाकर पिलाते पाए जाने पर उक्त को गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  हल्द्वानी के इस प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान में हुई युवक की मौत से मचा हड़कंप............ देखें घटना का वीडियो............

उक्त दोनों मामलों में लालकुआं में 60/21 आबकारी अधिनियम में अभियोग़ पंजीकृत किया गया।

गिरफ्तारी टीम
1- उ0नि0 दीपक बिष्ट
2- उ.नि. दयाकिशन सती
3- कां0तरुण मेहता
4-का0 चंद्र शेखर मल्होत्रा
5-का0 प्रह्लाद सिंह
6- का. वीरेंद्र रौतेला
7-का. संदीप राय

To Top