उत्तराखण्ड

40 वर्षों से जन सेवा कर रहे इस क्रांतिकारी नेता ने विधानसभा चुनाव में लालकुआं सीट से लड़ने की भरी हुंकार

लालकुआं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माले) के राज्य कार्यकारिणी सदस्य एवं दिग्गज कम्युनिस्ट नेता कामरेड बहादुर सिंह जंगी ने आगामी विधानसभा चुनाव लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से लड़ने का ऐलान करते हुए कहा कि वह चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र की प्रमुख समस्या बिंदुखत्ता राजस्व गांव, लालकुआं समेत विधानसभा क्षेत्र के दर्जन भर गांवों को मालिकाना हक, प्रदूषण की समस्या से छुटकारा, लालकुआं में बाईपास, बरेली रोड और गौलापार क्षेत्र की विभिन्न ज्वलंत समस्याओं पर प्रमुखता के साथ कार्रवाई करेंगे।

यह भी पढ़ें 👉  बीएमडब्ल्यू और ऑडी कार से हाईवे में खतरनाक करतब दिखा रहे थे हल्द्वानी के यह रईसजादे............. हुआ वीडियो वायरल ............पुलिस ने की यह कार्रवाई......... देखें वीडियो.............

उन्होंने कहा कि पिछले 40 वर्षों से वह क्षेत्र के विकास के लिए जहां जन आंदोलन कर रहे हैं, वही अनेकों जन संघर्षों के भी साक्षी रहे हैं। जंगी का कहना है कि तत्कालीन हरीश रावत सरकार द्वारा जब बिंदुखत्ता को नगर पालिका का दर्जा दे दिया था इस दौरान उन्होंने भाकपा माले के सहयोग से विशाल आंदोलन किया और हरीश रावत को अपना फैसला पलटने को मजबूर कर दिया। यही नहीं आज हरीश रावत स्वयं भी बिंदुखत्ता को राजस्व गांव बनाने की बात पर सहमति व्यक्त करने लगे हैं। उन्होंने मौजूदा विधायक नवीन दुम्का पर भी अनेकों कटाक्ष करते हुए उन पर क्षेत्र की अनदेखी करने का खुला आरोप लगाया है।

यह भी पढ़ें 👉  लालकुआं में खुला उप निबंधक कार्यालय.......... महीने में इतने दिन होगी रजिस्ट्री............

जंगी द्वारा जारी अपील पत्र में विधानसभा क्षेत्र के अनेकों बिंदुओं एवं विकास परियोजनाओं को अमलीजामा पहनाए जाने की घोषणा भी की गई है। साथ ही मोदी सरकार और उत्तराखंड की धामी सरकार पर विकास विरोधी होने का आरोप भी लगाया है। जंगी ने कहा कि भाकपा माले हाईकमान ने उन पर भरोसा करते हुए लालकुआं विधानसभा क्षेत्र से टिकट प्रदान किया है। वह पार्टी हाईकमान के भरोसे पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।

To Top