उत्तराखण्ड

गौला नदी ने बिंदुखत्ता की ओर किया भू कटाव शुरू……… नदी की जद में आ रहे इन दो परिवारों को प्रशासन ने किया यहां शिफ्ट……………

लालकुआं। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही लगातार बरसात के चलते गौला नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, जिसके चलते बिन्दुखत्ता के इंदिरानगर द्वितीय के गब्दा क्षेत्र में बीती रात से दो मकानों के बाढ़ की चपेट में आ जाने के चलते राजस्व विभाग ने दोनों परिवारों को निकटवर्ती सरकारी स्कूल में शिफ्ट किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कई दिनों से पर्वतीय अंचलों एवं क्षेत्र में हो रही लगातार बरसात के चलते गौला नदी का जलस्तर बढ़ता जा रहा है, साथ ही नदी द्वारा तेजी के साथ बिंदुखत्ता क्षेत्र में भू कटाव भी किया जा रहा है, यहां बिंदुखत्ता के इंदिरा नगर द्वितीय गब्दा निवासी ग्रामीण हंसा दत्त जोशी और ऊर्बा दत्त जोशी का परिवार गौला नदी की जद में आ गया, जैसे ही दोनों मकान गौला नदी से महज 2 मीटर की दूरी पर रह गए तो मौके पर पहुंचे राजस्व विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने दो दोनों परिवारों को वहां से हटाकर निकटवर्ती इंदिरा नगर प्राथमिक विद्यालय में शिफ्ट कर दिया हल्का पटवारी लक्ष्मी नारायण यादव ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग तमाम आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में पल पल पर नजर बनाए हुए हैं जैसे ही हंस आदत और पूर्व आदत पूर्वा दत्त के मकान गोला नदी की जद में आए तो राजस्व विभाग ने दोनों परिवारों को निकटवर्ती सरकारी स्कूल में शिफ्ट कर दिया है।
फोटो परिचय -गौला नदी द्वारा बिंदुखत्ता की ओर किए जा रहे भू कटाव का निरीक्षण करते राजस्व विभाग के अधिकारी,

To Top