लालकुआं। क्षेत्र के बंजरी कम्पनी स्थित एक घर के स्टोर में दुर्लभ किस्म की छिपकली (मॉनिटर लिजर्ड) के घुस जाने से हड़कंप मच गया। स्थानीय निवासियों ने उक्त विशालकाय छिपकली आने की सूचना गौला रेंज के वनक्षेत्राधिकारी आरपी जोशी को दी। जिसके बाद वनक्षेत्राधिकारी ने वन विभाग की रेस्क्यू टीम को तत्काल मौके को रवाना किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने आधे घंटे की भारी मशक्कत के बाद छिपकली को पकड़ कर जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया। इधर वनक्षेत्राधिकारी आरपी जोशी ने बताया कि छिपकली गत शाम लगभग 5 बजे से बंजरी कम्पनी निवासी लवली गिल के घर के अन्दर बने स्टोर में भोजन की तलाश में घुस गई, जिसे देख परिवारजनो में हडकंप मच गया, अत्यधिक बड़ी और जहरीली छिपकली होने की आशंका के चलते पूरे मोहल्ले के लोग एकदम दहशत में आ गए। जब रेस्क्यू टीम में छिपकली को पकड़ा तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।
उन्होंने बताया कि मॉनीटर लिजर्ड उत्तराखंड में कई स्थानों में पाई जाती है। दुलर्भ प्रजाति में आने वाली इस छिपकली को मारने पर प्रतिबंध है, जिसमें सजा और जुर्माने का प्रावधान है।
उन्होंने बताया कि बरसात के दिनों में यह छिपकली ज़्यादा निकलती है, लोगों से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार के वन्यजीव के आने पर वह वन विभाग को सूचित कर सकते हैं, रेस्क्यू के दौरान टीम के वन आरक्षी पान सिंह मेहता, वनकर्मी नीरज रावत और हरीश शर्मा मौजूद रहे।
लालकुआं क्षेत्र में घर में विशालकाय दुर्लभ छिपकली के घुस जाने से मचा हड़कंप, वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने इस तरह नियंत्रण में किया इस जीव को… पढ़ें खबर
By
Posted on