उत्तराखण्ड

जल्दी अधिक पैसा कमाने के चक्कर में शुरू कर दिया यह अवैध धंधा, जब पकड़े गए तो एहसास हुआ…. पढ़ें खबर

अधिक लालच मनुष्य को गलत काम की ओर अग्रसर करता है जनपद में अवैध शराब/मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान में श्री हरबंश सिंह एसपी सिटी हल्द्वानी के दिशा निर्देशन में उ0नि0 नीरज चौहान प्रभारी चौकी आम्रपाली के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा यातायात व्यवस्था/ वाहन चेकिंग के दौरान करन सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी बाजपुर ऊधम सिंह नगर को 92 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वह बाहर क्षेत्र से कच्ची शराब खरीद कर मुखानी एवं उसके आसपास के क्षेत्रों में बेचकर जल्दी में ज्यादा पैसे बनाने के लालच में शराब तस्करी कर रहा था थाना मुखानी में अभियुक्त के विरुद्ध धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया हैं।
पुलिस टीम

  1. नीरज चौहान प्रभारी चौकी आम्रपाली
    2.का0 अरविंद चंदेल
  2. का0 कुंदन शाही
यह भी पढ़ें 👉  मार्चुला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो एडिट कर उस पर गाना बनाकर वायरल करने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार……………. कर डाली सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली यह करतूत………………..

मीडिया सैल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल।

To Top