उत्तराखण्ड

लालकुआं कोतवाल को डराने उनके सरकारी आवास में पहुंच गया यह……. देखिए फिर क्या हुआ…….. एक्सक्लूसिव वीडियो

लालकुआं। नगर के कोतवाली परिसर स्थित प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार के सरकारी आवास में बुधवार की प्रातः अचानक कोबरा नाग घुस गया, जिसे देखकर पूरा परिवार भयभीत हो उठा, आनन-फानन में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने तराई पूर्वी वन प्रभाग डॉली रेंज के वन क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार जोशी को मामले की सूचना दी,

यह भी पढ़ें 👉  चैंपियन और विधायक विवाद मामले में एक और वीडियो आया सामने................... कुंवर प्रणव पुलिस हिरासत में................ उत्तराखंड भाजपा के दिग्गजों के यह बयान.................. देखें नया वायरल वीडियो....................

जिसके बाद वन क्षेत्राधिकारी ने तुरंत ही रेस्क्यू टीम को वन कर्मी कुंदन सिंह के नेतृत्व में कोतवाली भेजा। और आधा घंटे की मशक्कत के बाद कोबरा नाग को रेस्क्यू टीम ने काबू में कर के बॉक्स में बंद किया। तथा जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक के परिवार ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें 👉  उत्कृष्ट कार्य करने पर लालकुआं के अधिशासी अधिकारी को डीएम नैनीताल ने किया सम्मानित…………………

इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने कहा कि होली के शुभ अवसर पर आज सुबह-सुबह उन्हें सपरिवार नाग देवता के दर्शन हुए हैं जोकि अत्यंत ही शुभ संकेत है। वही कोबरा नाग के पकड़े जाने के बावजूद उनके परिवार में दहशत देखी जा सकती थी।

To Top