बागेश्वर। उप चुनाव की तीसरे राउंड की गिनती शुरू हो गई है, कांग्रेस और भाजपा में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, बाजार के वोटों की गिनती में कांग्रेस आगे है तो ग्रामीण क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी को वोट ठीक मिल रहे हैं। पहले राउंड में 2191 वोट प्राप्त करने के बाद दूसरे राउंड में भाजपा प्रत्याशी ने पुनः 2163 मत प्राप्त कर लिए हैं, वही कांग्रेस प्रत्याशी ने पहले राउंड में 2945 बोर्ड प्राप्त कर जो अच्छी बढ़त हासिल की थी, दूसरे राउंड में 1609 वोट प्राप्त कर उसे कम कर दिया है, तीसरे राउंड के लिए अब मुकाबला और दिलचस्प होता जा रहा है।
पांच प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
कुल मतदाता 118264
महिला मतदाता 58188
पुरुष मतदाता 60076
मतदान कुल 65570
महिला 37170
पुरुष 28400
कुल महिला मत प्रतिशत 63.88
कुल पुरुष मत प्रतिशत 47.27
14 राउंड की होगी मतगणना।
और दोपहर 2 बजे तक तस्वीर भी साफ हो जायेगी कि जनता ने आखिर किसको अपना मुखिया बनाया है।
बागेश्वर उप चुनाव में भाजपा की पार्वती दास व कांग्रेस के बसंत कुमार के बीच सीधी टक्कर है।
मतगणना केंद्र में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजामात किये गये हैं।