उत्तराखण्ड

तराई केंद्रीय वन प्रभाग के सुरक्षा दल ने लकड़ी से लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी, वन निगम कर्मियों पर भी मिलीभगत का संदेह, 2 दबोचे

लालकुआं। तराई केंद्रीय वन प्रभाग के सुरक्षा दल ने पत्थरचट्टा के समीप पॉपुलर के लट्ठों से लदी ट्रैक्टर ट्राली पकड़ी, पकड़े गए वाहन को सीज कर मामले में मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
वन विभाग के सुरक्षा दल प्रभारी कैलाश तिवारी को रात्रि 2 बजे मुखबिर ने सूचना दी कि टांडा से वन निगम के लॉट से एक ट्रैक्टर ट्रॉली में पॉपुलर लट्ठा भरा जाएगा, जो बिलासपुर जाएगा, स्टाफ को साथ लेकर टांडा पत्थरचट्टा बेरियर पर वन कर्मियों का उड़नदस्ता पहुंचा तो रात्रि में वाहनों की तलाशी अभियान शुरू की, प्रातः 5 बजे पत्थर चट्टा बैरियर से एक ट्रैक्टर ट्राली रुद्रपुर की तरफ जाती दिखाई दी, उसको घेर कर रोका गया तो उसमें से एक व्यक्ति अख्तर खां पुत्र अनवर खान निवासी बिलासपुर मौका देखकर भाग निकला, जिसको वनरक्षक सुरेंद्र सिंह ने पीछे भाग कर पकड़ लिया। तथा दूसरा व्यक्ति जय नगर निवासी असमन सिंह पुत्र फतेह बहादुर को मौके से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर असमन द्वारा बताया गया कि वह लोग वन निगम के लॉट में ढुलान का कार्य करते है, उक्त पोपलर लट्ठा उन्होंने वन निगम के कर्मियों से पूछ कर भरा है, ट्रैक्टर ट्रॉली मय लट्ठों सहित वन सुरक्षा दल कार्यालय लाया गया। और आरोपियों को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
उक्त लकड़ी पकड़ने वाली टीम में वन दरोगा संदीप सूठा, दिनेश शाही, सुरेंद्र सिंह, राहुल कनवाल सहित कई वन कर्मी मौजूद थे।

To Top