उत्तराखण्ड

उत्तराखंड की इस होनहार बेटी का इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर हुआ चयन….. क्षेत्र में खुशी की लहर….

उत्तराखंड की होनहार बेटी स्वाति नेगी का इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के लिए चयन हुआ है। बेटी की सफलता पर परिजनों सहित क्षेत्र के लोगों खुशी जताते हुए युवाओं के लिए प्रेरणा बताया है। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने साबित कर दिया है कि पहाड़ों में रहकर भी सफलता हासिल की जा सकती है। टिहरी जनपद के चंबा विकासखंड के जड़धार गांव निवासी स्वाति नेगी (23) इंडियन एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के लिए चयनित हो गई हैं। स्वाति की प्राथमिक शिक्षा दून पब्लिक स्कूल भागीरथीपुरम में हुई। जबकि 10-12वीं की पढ़ाई दून इंटरनेशनल स्कूल देहरादून से की है। उसके बाद उन्होंने वनस्थली विद्यापीठ राजस्थान से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में स्नातक किया। स्वाती के पिता सोबन सिंह नेगी ने बताया कि स्वाती दो साल से एक ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय कंपनी में काम करने के साथ ही सेना से जुडऩे की तैयारी भी कर रही थी। एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के लिए उसने जी-तोड़ मेहनत की। स्वाती के पिता टीएचडीसी ऋषिकेश में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। जबकि मां रजनी नेगी गृहणी हैं। स्वाति के दादा बचन सिंह नेगी सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। इंडियन एयरफोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर के पद पर गांव की बेटी का चयन होने पर परिजनों ने खुशी जताते हुए कहा कि स्वाती का चयन होने से गांव की अन्य बालिकाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। कहा कि गांव आने पर उनका स्वागत भी किया जाएगा।

To Top