उत्तराखण्ड

मजदूर दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आयोजित संगोष्ठी में मजदूरों से श्रम कानून एवं श्रमिक हितों को लेकर किया गया यह महत्वपूर्ण विचार विमर्श………….

लालकुआं। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा आयोजित श्रमिक गोष्ठी में तमाम विभागों के प्रतिनिधियों ने श्रमिकों को उनके अधिकारों एवं श्रमिक कानूनों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के एचआरडी सभागार में विधिक सेवा प्राधिकरण नैनीताल द्वारा आयोजित श्रमिकों की गोष्ठी को संबोधित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण के अधिवक्ता एडवोकेट प्रदीप लोहानी ने कहा कि श्रमिकों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना चाहिए, हमारे देश में विभिन्न श्रम कानून है जो श्रमिकों के हितों को सुरक्षित करते हैं। पैरा लीगल वालंटियर उमा भंडारी ने विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जा रही विभिन्न सेवाओं की विस्तृत जानकारी देते हुए इसका लाभ उठाने का आह्वान किया। लालकुआं कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह नेगी और श्रम विभाग के अधिकारी मनीष जोशी ने भी श्रमिकों को संबोधित किया। कार्यक्रम के अंत में सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल के महाप्रबंधक एसके बाजपेई ने कहा कि सेंचुरी पल्प एंड पेपर मिल सभी श्रमिकों का हित सर्वोपरि रखते हुए श्रम कानूनों का सदैव पालन करती है, तथा भविष्य में भी श्रम कानूनों का पालन करती रहेगी।
इस अवसर पर एचआरडी विभाग के प्रबंधक विनोद वर्मा और प्रशासनिक विभाग के उप प्रबंधक मुकेश पाठक सहित भारी संख्या में श्रमिक मौजूद थे।
फोटो परिचय- विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा श्रमिक दिवस पर आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करते अतिथि

To Top