उत्तराखण्ड

बिंदुखत्ता राजस्व गांव को लेकर वरिष्ठ एडवोकेट ने कहीं यह महत्वपूर्ण बात………… अब करना होगा यह काम…………

बिंदुखत्ता राजस्व ग्राम के लिए बनाई गई वनाधिकार समिति की बैठक में अनेक बिंदुओं पर चर्चा करते हुए ग्रामीणों को किया गया जागरूक

लालकुआं। वनाधिकार समिति की बैठक में बिंदुखत्ता के ग्रामीणों को जागरूक कर राजस्व गांव की प्राप्ति के लिए समिति का समर्थन करने का आह्वान करते हुए नकारात्मक प्रचार कर रहे लोगों की कड़े शब्दों में निंदा की गयी।
बिन्दुखत्ता को राजस्व गाँव का दर्जा देने के लिए वन अधिकार समिति द्वारा पुराना बिंदुखेड़ा में वन अधिनियम 2006 पर चर्चा के लिए जन जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित वन अधिनियम 2006 के विशेषज्ञ एडवाकेट तरुण जोशी द्वारा वन अधिनियम 2006 के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया गया और
अधिनियम पर लोगों द्वारा पूछे गए सवालों के उनके द्वारा बिंदुवार जवाब दिये गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अर्जुन नाथ गोस्वामी एवं संचालन सचिव कुंदन चुफाल द्वारा किया गया, वनाधिकार समिति के पदाधिकारी श्याम सिंह रावत ने नकारात्मक प्रचार कर रहे लोगों की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए समिति के समर्थन का क्षेत्र वासियों से आह्वान किया। समिति के वरिष्ठ वक्ताओं ने कहा कि 539 पृष्ठों की पत्रावली उपखंड समिति के अध्यक्ष उप जिलाधिकारी हल्द्वानी को सौंप दी गई है, जिसके बाद अब अगले चरण के लिए पत्रावली ने पदार्पण कर दिया है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो जल्दी ही बिंदुखत्ता वासियों को खुशखबरी मिल जाएगी। इस अवसर पर समिति के सदस्य भुवन भट्ट, धर्म सिंह बिष्ट, उमेश भट्ट, भाजपा मंडल अध्यक्ष जगदीश पंत, नंदन बोरा, दीपक जोशी, कविराज धामी, विनीता बसनायत, प्रताप सिंह सहित बिंदुखत्ता के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

To Top