उत्तराखण्ड

दिल्ली को जा रही शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आकर दो युवकों की दर्दनाक मौत, अभी तक नहीं हो सकी…….. शिनाख्त

शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आने से हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना से रेलवे महकमें और जीआरपी में हड़कंप मच गया। जीआरपी की टीम ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। जीआरपी से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब छह बजे ज्वालापुर में ट्रक यूनियन स्थित कब्रिस्तान के पास से रेल पटरी पर दो युवक गुजर रहे थे। तभी दोनों देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। ट्रेन दिल्ली जा रही थी। ट्रेन की टक्कर लगने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। ट्रेन गुजरने के बाद पटरी के पास से निकल रहे कुछ लोगों ने घटना की जानकारी जीआरपी को दी।
जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए। मगर रात तक दोनों की शिनाख्त नहीं हो पाई। बताया कि दोनों की जेब से पहचान के लिए कुछ नहीं मिला है। उनके पास से कोई सामान भी नहीं मिला है। अंदाजा लगाया जा रहा ट्रेन से कटने वाले दोनों आसपास के रहने वाले हो सकते हैं। दोनों शवों की पहचान कराने के लिए आस पास के लोगों से शिनाख्त कराई गई, लेकिन पहचान नहीं हो सकी। मृतकों की उम्र 30 से 35 साल के बीच है। शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें 👉  मार्चुला में हुए दर्दनाक सड़क हादसे का वीडियो एडिट कर उस पर गाना बनाकर वायरल करने वाले शातिर को पुलिस ने किया गिरफ्तार……………. कर डाली सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली यह करतूत………………..

इससे एक दिन पूर्व भी रेल पटरी के समीप यहां एक अज्ञात शव पुलिस को मिला था जिसकी अब तक नहीं हुई शिनाख्त
बृहस्पतिवार को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हुई है। जीआरपी थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन सेक्टर दो के पास रेल पटरी के पास एक युवक का शव मिला है। स्टेशन मास्टर की सूचना पर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को अपने कब्जे में जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। थानाध्यक्ष अनुज सिंह ने बताया कि अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। मृतक के सिर और पैर पर चोट के निशान हैं।

To Top