उत्तराखण्ड

सार्वजनिक स्थलों में लगी सोलर लाइटों की बैटरी चुराकर करते थे नशा, पकड़े गए तो हुआ चौंकाने वाला खुलासा….. पढ़ें खबर

क्षेत्र अंतर्गत लगातार हो रही सोलर बैटरियो की चोरियो का खुलासा, रात्रि गश्त के दौरान पुलिस ने चोर से बरामद की चोरी हुई 02 सोलर बैटरिया,
पीरुमदारा क्षेत्र अंतर्गत हो रही चोरियों की रोकथाम हेतु पीरुमदारा क्षेत्र अंतर्गत हो रही चोरियों की रोकथाम हेतु श्री अरुण कुमार सैनी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रामनगर के दिशा-निर्देशन मे चौकी पीरुमदारा में नियुक्त उ0नि0 दिलीप कुमार द्वारा आज दिनांक 15/04/2022 को रात्रि गश्त चेकिंग के दौरान रेलवे कॉलोनी के सामने मधुबन कॉलोनी के रास्ते पर रात्रि समय 1:35 बजे दूल्हेपूरी पीरुमदारा क्षेत्र से लगातार सोलर बैटरी चोरी कर रेलवे पटरी पटरी बेचने जा रहे अभियुक्त शेखर कश्यप पुत्र गुड्डू कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी समदा समदी थाना मुंडापांडे जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश हाल निवासी पीरुमदारा को चुराई हुई दो सोलर बैटरी के साथ गिरफ्तार किया गया । जिसके संबंध में थाना रामनगर में f.i.r. 126/22 धारा 379 आईपीसी पंजीकृत है, अभियुक्त से सख्ती के साथ पूछने पर अभियुक्त गणों ने बताया कि वह रात्रि में चोरी छुपे सोलर बैटरिया चुराकर फेरी लगाने वाले कबाडियो को बेच देते है और उन रुपयों से नशा करता है। अभियुक्त से पूछने पर यह भी बताया कि उसने पीरुमदारा क्षेत्र से कुल अब तक 06 सोलर बैटरी चुराई है व हल्दुआ के पास बंद फैक्ट्री में भी चोरी की थी और सामान कबाड़ी को बेच दिया जिसके संबंध में भी थाना रामनगर में मुकदमा FIR नंबर 104/22 धारा 380/457 आई.पी.सी. पंजीकृत है मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 आईपीसी की बढ़ोतरी कर अभियुक्त को जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें 👉  नगर पंचायत लालकुआं के दावेदार एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ने श्री राम लीला मंचन के कलाकारों के साथ मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन……………….

पुलिस टीम में
1- उ0 नि0 दिलीप कुमार
2- कांस्टेबल राजाराम सिंह
3- कांस्टेबल प्रकाश कठायत

                    *मीडिया सैल*
                 *जनपद नैनीताल*।
To Top