उत्तराखण्ड

एसएसपी नैनीताल ने जनपद के 22 चौकी प्रभारियों एवं उप निरीक्षकों को इधर से किया उधर- देखें किसे कहां से कहां भेजा…..

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा निम्न उप निरीक्षक नागरिक पुलिस के स्थानांतरण तत्काल प्रभाव से उनके नामों के सम्मुख अंकित स्थान पर किए गए हैं।*
1- श्री सतीश शर्मा थानाध्यक्ष बेतालघाट से एफ0एफ0यू0हल्द्वानी
2- उप निरीक्षक श्री मनोज सिंह नयाल प्रभारी चौकी गर्जिया से थानाध्यक्ष बेतालघाट
3- उप निरीक्षक वीरेंद्र सिंह बिष्ट प्रभारी चौकी कोटाबाग से प्रभारी चौकी बेलपडाव
4- उपनिरीक्षक संजय बृजलाल प्रभारी चौकी बेलपडाव से प्रभारी चौकी गर्जिया
5- उप निरीक्षक फिरोज आलम प्रभारी चौकी खताडी रामनगर से प्रभारी चौकी मल्ला काठगोदाम
6- उप निरीक्षक दीपक कुमार बिष्ट थाना लालकुआं से चौकी बेलपडाव
7- उप निरीक्षक विजय कुमार चौकी बेलपड़ाव से प्रभारी चौकी कोटाबाग
8- उप निरीक्षक श्री प्रवीण कुमार प्रभारी चौकी राजपुरा से प्रभारी चौकी आरटीओ
9- उप निरीक्षक श्री मुनव्वर हुसैन फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू से प्रभारी चौकी राजपुरा
10- उप निरीक्षक श्री भोपाल रामपौरी प्रभारी चौकी लामाचौड़ से प्रभारी चौकी मालधनचौड़
11- उप निरीक्षक श्री महेंद्र राज सिंह थाना भीमताल से प्रभारी चौकी लामाचौड़
12- उपनिरीक्षक श्री संजीत कुमार राठौर साइबर सेल हल्द्वानी/ थाना बनभूलपुरा से प्रभारी चौकी टीपी नगर
13- उ0नि0 श्री मनोज कुमार प्रभारी चौकी टीपी नगर से थाना भीमताल
14- उपनिरीक्षक श्री जगदीप सिंह नेगी प्रभारी चौकी हल्दुचौड
से प्रभारी चौकी मंडी
15- उप निरीक्षक श्री विजय पाल सिंह प्रभारी चौकी मंडी से प्रभारी चौकी हीरानगर
16- उपनिरीक्षक श्री कृपाल सिंह थाना रामनगर से प्रभारी चौकी हल्दूचौड
17- उप निरीक्षक श्री हरीश पुरी फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू से प्रभारी चौकी सलडी भीमताल
18- उप निरीक्षक श्री राजेश कुमार मिश्रा प्रभारी चौकी सलडी भीमताल से फाइनेंशियल फ्रॉड यूनिट एफएफयू
19- उप निरीक्षक वि0 श्रेणी श्री त्रिभुवन सिंह चौकी छोई रामनगर से थाना लाल कुआं
20- उप निरीक्षक श्री नरेंद्र कुमार थाना रामनगर से चौकी छोई रामनगर
21- उ0 निरीक्षक श्रीधाम सिंह पांगती सम्बद्व थाना मल्लीताल से प्रभारी चौकी मंगोली
22- उ0 निरीक्षक श्री पंकज जोशी पुलिस लाइन से थाना बनभूलपुरा

यह भी पढ़ें 👉  सेंचुरी पेपर मिल लालकुआं की इस यूनियन के पदाधिकारियो ने मिल के इस ज्वलंत मुद्दे को लेकर डीएम नैनीताल से की भेंट…………….. जिलाधिकारी ने मामले में इन्हें दिए दिशा निर्देश……………….

मीडिया सेल हल्द्वानी
जनपद नैनीताल

To Top