उत्तराखण्ड

गौला खनन ड्यूटी में लापरवाही बरतने समेत इस मामले को लेकर एसएसपी नैनीताल ने दो एएसआई समेत चार पुलिस कर्मी किये निलंबित

गौला खनन ड्यूटी में लापरवाही बरतने समेत इस मामले को लेकर एसएसपी नैनीताल ने दो एएसआई समेत चार पुलिस कर्मी किये निलंबित

हल्द्वानी। ड्यूटी में लापरवाही बरतने के तीन मामलों में जांच के बाद एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने दो एएसआई, एक कांस्टेबल और एक कर्मी को निलंबित कर दिया है।

यह भी पढ़ें 👉  संप्रदाय विशेष के युवक ने फेसबुक में पर्वतीय समाज के खिलाफ कर दी भद्दी टिप्पणी............... मामला सार्वजनिक होने पर अब हो गई हालात पतली............... लालकुआं पुलिस ने की यह कार्रवाई................ देखें वीडियो................

16 दिसंबर की रात कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कई सरकारी विभागों में छापा मारा था। छापे के दौरान ड्यूटी पर सोते मिले एएसआई कुंवर सिंह, कोषागार में तैनात सिपाही दिगंबर ज्याला को निलंबित किया गया है। गौला खनन मामले में ड्यूटी में लापरवाही बरतने के मामले में काठगोदाम थाने के एएसआई मनोहर सिंह रावत निलंबित किए गए। हैं। इधर, डीआईजी कैंप कार्यालय में तैनात सिपाही संजय चौधरी को शराब के नशे में ड्यूटी करने पर निलंबन की कार्रवाई हुई। एसएसपी प्रहलाद सिंह मीणा ने बताया कि चार कर्मियों को निलंबित किया गया है। इसके आदेश शुक्रवार को जारी किए गए। विभागीय जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। संवाद

To Top