उत्तराखण्ड

उत्तराखंड राज्य कर अधिकारी ने लालकुआं में व्यापारी से पकड़ी बिना बिल की सिगरेट…. हुआ बवाल……. पढ़ें फिर क्या हुआ

लालकुआं। राज्य कर अधिकारी ने लालकुआं मुख्य बाजार में बिना बिल की सिगरेट की पेटी पकड़ ली। इस दौरान एकत्र हुए व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने हंगामा कर दिया। जिसके बाद राज्य कर अधिकारी और व्यापारियों के बीच नोकझोंक 1 घंटे से अधिक समय तक जारी रही। बाद में व्यापारी से जुर्माना वसूला तब मामला शांत हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां मुख्य बाजार राज्य कर अधिकारी राजेंद्र सिंह ह्यांकी के नेतृत्व में आयी सचल दल की टीम ने मुख्य बाजार स्थित सोनू गोयल की कार से सिगरेट की पेटी पकड़ ली, राज्य कर अधिकारी ने व्यापारी से पक्का बिल दिखाने को कहा तो वह नहीं दिखा पाया, तथा आसपास के व्यापारियों ने तुरंत ही मामले की सूचना व्यापार मंडल के पदाधिकारियों को दे दी। जिसके बाद व्यापार मंडल के जिला सचिव भुवन पांडे के नेतृत्व में व्यापार मंडल के पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए, उन्होंने हंगामा मचाना शुरू कर दिया, व्यापारी नेताओं का कहना था कि सिगरेट लाने वाला व्यापारी भूलवश दुकान से बिल नहीं ला पाया है, इसके बाद उक्त व्यापारी ने व्हाट्सएप पर बिल की प्रति मंगा कर राज्य कर अधिकारी राजेंद्र सिंह ह्यांकी को सौंप दी, परंतु राज्य कर अधिकारी का कहना था कि माल के साथ ही बिल होना आवश्यक है, उन्होंने कहा कि यदि व्यापारी द्वारा जुर्माना नहीं दिया गया तो विभाग कानूनी कार्रवाई करेगा, जिसके बाद राज्य कर अधिकारी ने उक्त व्यापारी से 11 हजार रुपए जुर्माने के रूप में वसूल किए, तब जाकर मामला शांत हुआ। इस अवसर पर व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेश चौधरी, उपाध्यक्ष नंदन सिंह राणा, रवि अनेजा और अशोक अग्रवाल सहित भारी संख्या में व्यापारी मौजूद थे।

To Top