लालकुआं। नगर के अम्बेडकर नगर में आयोजित चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का पारायण भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ। दोपहर को देवी मंदिर परिसर से गाजे-बाजे के साथ भगवान श्री गणेश की शोभायात्रा निकाली गई जो कि ढोल नगाड़ों के बीच गणपति बप्पा मोरिया के जय घोष के साथ पूरे नगर में घुमाई गई, इस दौरान पूरा नगर श्री गणेशमय हो गया। विसर्जन यात्रा पर मुख्य आकर्षण का केंद्र राधे कृष्ण और शिव पार्वती तथा अघोरी की झांकी रही।
लालकुआं नगर के अम्बेडकर नगर में बीते सात बर्षों से चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का आयोजन होता आ रहा है, इस वर्ष भी युवा जागरण कमेटी द्वारा चार दिवसीय श्री गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया, जिसमें 4 दिन तक भव्य भजन, कीर्तन, सत्संग और जागरण का आयोजन किया गया। अंतिम दिन आयोजित शोभा यात्रा पर बाहर से आये कलाकारों द्वारा सुंदर-सुंदर झांकियां दिखाई गई। वही गणपति के भक्तों ने अबीर-गुलाल की होली खेली। देर शाम रानीबाग स्थिति चित्रशिला घाट में प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। शोभायात्रा से पूर्व मंदिर परिसर में हवन यज्ञ के साथ-साथ भंडारे का आयोजन भी किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ मोहन बिष्ट, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, नगर पंचायत अध्यक्ष लालचन्द्र सिंह, पूर्व चेयरमैन पवन चौहान, काग्रेंस नेता भुवन पाडे, पूर्व सैनिक नन्दन सिंह राणा, युवा जागरण कमेटी के अध्यक्ष मुकेश कुमार, देवभूमि व्यापार मंडल के अध्यक्ष दीवान सिंह बिष्ट, गौरव गुप्ता, ममता चौहान, गुड्डू भारती, नवीन मेर,आशु अग्रवाल, अमित कुमार, शंकर उर्फ गरीबा, पप्पु कश्यप, चन्द्रपाल, रिंकू सिंह, सुनील कुमार, अनिल कुमार, पिंकू चंद्रा, बलवीर बिष्ट, गौरव भट्ट सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।
फोटो परिचय- भगवान श्री गणेश की मूर्ति विसर्जन के दौरान शोभायात्रा निकालते श्रद्धालु